SSC CGL 2024 Registration Last Date: कर्मचारी चयन आयोग की कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा 2024 (SSC CGL) के लिए आवेदन की आखिरी तारीख कल है, यानी एप्लीकेशन की प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी. जिन उम्मीदवारों ने अबतक इस भर्ती के लिए अप्लाई नहीं किया है वे जल्द से जल्द आवेदन कर लें. क्योंकि आज का ही दिन आपके पास बचा है.
एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों को एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाना होगा.
इतने पदों पर होगी भर्ती
इस साल के स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC), कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम के माध्यम से ग्रुप सी और बी के कुल 17727 पद पर भर्तियां की जाएंगी.इस वैकेंसी के जरिए सेंट्रल गवर्नमेंट के अंदर जॉब करने का मौका मिलता है. हर साल लाखों की संख्या में कैंडिडेट्स अप्लाई करते हैं. क्योंकि लाखों उम्मीदवार इस भर्ती का इंतजार करते हैं और तैयारी करते हैं. एसएससी सीजीएल भर्ती की तारीखों की घोषणा की जा चुकी है, हालांकि वैकेंसी की संख्या टेंटेटिव है, इसमें बदलाव संभव है.
आवेदन करने की लास्ट डेट 24 जुलाई है, लेकिन एप्लीकेशन फीस भरने की आखिरी तारीख 25 जुलाई 2024 है. 26 जुलाई 2024 तक ऑफलाइन फीस भर सकते हैं. आवेदन में सुधार के लिए करेक्शन विंडो 10 और 11 अगस्त 2024 के दिन खोली जाएगी.एग्जाम सितंबर-अक्टूबर 2024 महीने में आयोजित किया जाएगा.
कौन कर सकता है अप्लाई
एसएससी सीजीएल के की भर्ती के लिए ग्रेजुएशन पास उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं. एज लिमिट 18 से 32 साल है.आयु की गिनती 1 अगस्त 2024 से होगी. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाती है.वैकेंसी की पोस्ट वाइज जानकारी अभी नहीं दी गई है, कुछ समय में इस बारे में वेबसाइट पर डिटेल्स जारी किया जाएगा.
परीक्षा पास करने के बाद असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, ऑडिटर, एकाउंटेंट, टैक्स असिस्टेंट, जूनियर इंटेलीजेंस ऑफिसर, रिसर्च असिस्टेंट, डिविजनल एकाउंटेंट आदि के पद भरे जाएंगे.सेलेक्शन के बाद ऑल ओवर इंडिया कहीं भी पोस्टिंग मिल सकती है.इन भर्तियों के लिए आवेदन करने से पहले पात्रता से लेकर दूसरे डिटेल तक ठीक से चेक कर लें.
एप्लीकेशन फीस
आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 100 रुपये फीस देनी होगी. SC, ST पीएच और ईएसएम कैटेगरी के कैंडिडेट्स को कोई शुल्क नहीं देना है. अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-Budget 2024-25: एजुकेशन लोन लेना होगा आसान, जॉब्स वाली महिलाओं के लिए हॉस्टल की सुविधा की घोषणा
देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10
Source : News Nation Bureau