SSC CHSL Exam Date 2024: कर्मचारी चयन आयोग ने CHSL, CPO के लिए सेलेक्शन पोस्ट फेज-12 भर्ती परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है. एसएससी ने शुक्रवार को नोटिस जारी किया है. सलेक्शन पोस्ट फेज 12 परीक्षा 20, 21, 24, 25, 26 जून 2024 होगी. वहीं CHSL यानी कंबाइड हायर सेकेंडरी लेवल एग्जाम 2024 के टियर-1 का आयोजन 1, 2, 3, 4, 5, 8, 9, 10 और 11 जुलाई 2024 को होगा. कर्मचारी आयोग ने कहा है कि दिल्ली पुलिस और सेंट्रल आर्म्ड पुलिस (CAPF) में सब इंस्टेक्टर भर्ती 2024 के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा पहले निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक, 27 से 29 जून तक होगी.
3 हजार से ज्यादा पदों पर निकली वैकेंसी
फिलहाल भर्ती परीक्षा में बदलाव नहीं किया है. SSC CHSL भर्ती के तहत कुल 3712 पदों को भरा जाएगा. इससे सबसे पहले टीयर 1 (CBT) एग्जाम आयोजन किया जाएगा. इसके बाद उम्मीदवार को टीयर 2 (CBT) के लिए बुलाया जाएगा. टीयर 1 के पेपर में भाग 4 भाग होंगे, जिनमें अलग-अलग में अलग-अलग विषयों के 25 सवाल होंगे. ये सभी सवाल MCQ के होंगे. इनमें इंग्लिश, जनरल इंटेलिजेंस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड (बेसिक अरिथमेटिक स्किल) और जनरल अवेयनेस जैसे सब्जेक्ट शामिल होंगे.
एग्जाम में होगी नेगेटिव मार्किंग
उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि नेगेटिव मार्किंग की जाएगी. गलत जवाब देने पर 0.50 अंकों के नेगेटिव मार्क दिए जाएंगे. टीयर 1 पेपर लिखने के लिए उम्मीदवारों को कुल 60 मिनट का समय दिया जाएगा. जो उम्मीदवार टीयर 1 में पास होंगे उन्हें टीयर 2 में शामिल होना होगा. टीयर 2 में दो सेशन होंगे पहला जिसमें, लिखित परीक्षा होगी दूसरा जिसमें स्किल टेस्ट यानी टाइपिंग टेस्ट होगा. एसएससी ने CPO की 4001 पदों पर भर्ती के लिए मार्च में आवेदन की प्रक्रिया शुरू हुई थी.
सेलेक्शन पोस्ट फेज 12 की भर्ती के लिए 33,71,637 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. 10वीं स्तर की भर्ती के लिए 1272388, 12वीं स्तर की भर्ती के लिए 10,69,106 जबकि स्नातक स्तरीय भर्ती के लिए 10,30,143 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है.
ये भी पढ़ें-Knowledge: चुनाव के बाद PM बनने का क्या है प्रोसेस? जानें नई सरकार बनाने तक के सभी नियम और कानून
ये भी पढ़ें-IBPS RRB 2024: आरआरबी सहित कई पदों के लिए होगी भर्ती, रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, ऐसे करें अप्लाई
Source : News Nation Bureau