SSC MTS Final Result 2021 Declared: स्टॉफ सलेक्शन कमिशन (SSC) ने MTS 2021 का फाइनल परिणाम घोषित कर दिया है. अभ्यर्थी कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. जो उम्मीदवार मल्टी टास्किंग स्टाफ, हवलदार (सीबीआईसी और सीबीएन) परीक्षा में मौजूद थे, वे एसएससी की आधिकारिक साइट www.ssc.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन 2021 में जारी हुआ था. देशभर से लाखों की संख्या में अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा कई चरणों में आयोजित की गई थी. वहीं, लिखित परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को स्किल टेस्ट और दस्तावेज वेरिफिकेशन के लिए बुलाया गया था.
6 अप्रैल को चयनित छात्र तक का जारी होगा रिजल्ट
आयोग की ओर से नोटिस के अनुसार, चयनित और गैर-चयनित अभ्यर्थियों के अंक आयोग की वेबसाइट पर अगले महीने अप्रैल में अपलोड किए जाएंगे. जानकारी के मुताबिक, 6 अप्रैल, 2023 को छात्रों के अंक वेबसाइट पर डाले जाएंगे. जिसके बाद छात्र 6 अप्रैल तक ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे. इसके बाद छात्र ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए अपना अंक देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: उफ्फ... कांग्रेस ने पहले पुरानी गलती दोहराई! फिर 2024 में राहुल को 'असली चैलेंजर' पेश करने की योजना...
ऐसे चेक करें परिणाम
स्टेप 1- सबसे पहले अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट www.ssc.nic.in पर विजिट करें.
स्टेप 2- इसके बाद रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3- पर्सनल डिटेल्स डालकर सब्मिट करे दें.
स्टेप 4- रिजल्ट आपके स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा.
स्टेप 5- एसएससी एमटीएस रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें.
गौरतलब है कि भर्ती अभियान के तहत 10 वीं पास करने वाले छात्र आवेदन करने के अधिकारी थे. आयोग की तरफ से एमटीएस की भर्ती के लिए हर वर्ष नोटिफिकेशन जारी किया जाता है. जिसके लिए बड़ी संख्या में अभ्यर्थी आवेदन करते हैं.
इस भर्ती अभियान के तहत सैलरी, आयु सीमा समेत कई अन्य जानकारियों के लिए अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी पूर्व में नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ लें. पढ़ने के बाद ही छात्र आगे बढ़ें.