Tamil Nadu Public Service Commission Recruitment 2022: सरकारी नौकरी के लिए परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है. भारत के दक्षिणी राज्य तमिलनाडु में युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका मिल रहा है. दरअसल तमिलनाडु पब्लिक सर्विस कमीशन (TNPSC) ने 1089 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. ये भर्तियां फील्ड सर्वेयर, ड्राफ्ट्समैन और सर्वेयर-कम-असिस्टेंट ड्राफ्ट्समैन पदों पर निकाली गई है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इन पदों पर भर्ती की प्रक्रिया के तहत आवेदन शुरु हो चुके हैं.
फील्ड सर्वेयर, ड्राफ्ट्समैन और सर्वेयर-कम-असिस्टेंट ड्राफ्ट्समैन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया बीते शु्क्रवार यानि 29 जुलाई से शुरू हो चुकी है. वहीं आवेदन के लिए आखिरी तारीख 27 अगस्त तय की गई है. वहीं पदों की भर्ती के लिए परीक्षा 6 नवंबर को आयोजित की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः NEET 2022: मेडिकल कॉलेज की किस राज्य में कितनी सीटें, यहां चेक करें पूरी डिटेल
इन पदों पर निकलीं कुल इतनी भर्तियां
तमिलनाडु सरकार ने 1089 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इनमें फील्ड सर्वेयर के पद के लिए 798, ड्राफ्ट्समैन के लिए 236 और सर्वेयर-कम-असिस्टेंट ड्राफ्ट्समैन के लिए 55 भर्तियां निकाली गई हैं. परीक्षा में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों को रजिस्ट्रेशन के लिए 150 रुपये और 100 रुपये एप्लिकेशन फीस के तौर पर जमा करने होंगे.
ये भी पढ़ेंः डिजिटल मार्केटिंग में अगर आपने बना लिया है करियर, तो ऐसे करें दमदार शुरुआत
भर्ती की परीक्षा के लिए ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले तमिलनाडु पब्लिक सर्विस कमीशन (TNPSC) की ऑफिशियल वेबसाइट tnpsc.gov.in पर जाना होगा
होमपेज पर TNPSC Recruitment के लिंक को खोजना होगा
पेज पर Apply Online टैब पर क्लिक करना होगा
आवेदक को खुद को रजिस्टर कर लॉगिन आईडी और पासवर्ड बनाना होगा
लॉगिन क्रेडेंशियल के जरिए लॉगिन कर एप्लिकेशन फॉर्म भरना होगा
डॉक्यूमेंट्स को अपलोड कर फीस के लिए पेमेंट करना होगा.
एप्लिकेशन फॉर्म सबमिट करना होगा
एप्लिकेशन फॉर्म को डॉउनलॉड कर साइबर कैफे से उसका प्रिंट निकलवाना होगा.