Advertisment

UP Constable Pariksha: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर पढ़ें लेटेस्ट अपडेट, जल्द होगी परीक्षा

Up पुलिस भर्ती परीक्षा की तारीख को लेकर उम्मीदवार जल्द ही डेट घोषित होने का इंतजार करते हैं. लेकिन एग्जाम को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आया है.

author-image
Priya Gupta
New Update
UP police Constable Bharti 2024

UP police Constable Bharti 2024 ( Photo Credit : Newsnation)

Advertisment

UP constable Bharti Pariksha: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा की तारीखों को लेकर अबतक कोई अपडेट नहीं आई है. लाखों उम्मीदवारों को यूपी कांस्टेबल भर्ती की नई तारीख का इंतजार है. लेकिन मिली जानकारी के मुताबिक, अभी उम्मीदवारों को थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है. लेकिन जिस तरह  राज्य सरकार पेपर लीक की घटनाओं को रोकने लेकर सख्त है, उसको देखकर लगता है कि अभी परीक्षा की तैयारियों में समय लगेगा. हाल ही में योगी सरकार ने पेपर लीक की घटनाएं रोकने और चयन प्रक्रिया पारदर्शी बनाने के लिए नियम सख्त किए है. नए नियम लागू किए गए है. ऐसे में परीक्षा फिर से आयोजित करने में समय लग सकता है.

नए परीक्षा गाइडलाइन पर होगी परीक्षा

सरकार ने भर्ती आयोग के लिए नियमावाली जारी की है, जिसमें परीक्षा केंद्र निर्धारण से लेकर एजेंसी के चयन, पेपर प्रिंटिग के भी नियम बनाए गए हैं. ऐसे में इन नियमों को कयास लगाया जा रहा है कि भर्ती परीक्षा की तारीख फिलहाल आगे चार महीने के लिए हालांकि बोर्ड की तरफ से अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है. यूपी पुलिस भर्ती और पदोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष राजीव कृष्णा का कहना है कि कांस्टेबल भर्ती परीक्षा जल्द कराने की तैयारी है. सरकार ने पेपर प्रिटिंग और प्ररीक्षा केंद्र निर्धारण को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है. इस गाइडलाइन के आधार पर ही एग्जाम की तैयारी की जा रही है.

43 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों को इंतजार

बोर्ड के सूत्रों के मुताबिक, पेपर तैयार करने और परीक्षा केंद्र तय करने में नए नियमों के चलते एग्जाम कराने में 4 महीने का समय लग सकता है. यूपी पुलिस में 60,244 पदों पर कांस्टेबल भर्ती परीक्षा फरवरी 17-18 फरवरी को आयोजित की गई थी.  48.17 लाख अभ्यर्थियों में से 43.13 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए. परीक्षा का पेपर लीक होने कारण सरकार ने 25 जून को इसे रद्द कर दिया जाएगा. सीएम योगी ने 6 महीने में दोबारा कराने के लिए निर्देश दिए गए थे. अब लाखों उम्मीदवार को इस परीक्षा का इंतजार है. 

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती री-एग्जाम में सभी अभ्यर्थियों के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम में यात्रा की फ्री सुविधा रहेगी. परीक्षा के दौरान वे एडमिट कार्ड दिखाकर रोडवेज बसों में फ्री यात्रा कर सकेंगे. उनसे कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. 

ये भी पढ़ें-झारखंड में अब खुलेगा पूर्वी भारत का पहला दिव्यांग विश्वविद्यालय, रहने खाने का पूरा खर्च सरकार उठाएगी

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

Source : News Nation Bureau

up-police UP Constable Bharti 2022 UP Constable Exam
Advertisment
Advertisment