UP Lekhpal Bharti 2022: इन Effective Education Tips से कर सकते हैं आप यूपी में लेखपाल बनने की तैयारी, जानें इससे जुड़ी सभी जानकारी

UPSSSC द्वारा लेखपाल पदों पर भर्ती (UP Lekhpal Bharti 2022) की जा रही है. जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी करा ली गई है.

author-image
Gaveshna Sharma
New Update
bipin rawat 1 1 164139122916x9

इस 'EET' फॉर्मूले से कर सकते हैं आप यूपी में लेखपाल बनने की तैयारी( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

UP Lekhpal Bharti 2022, UP Lekhpal Preparation 2022, UP Lekhpal ki taiyari kaise kare, UP Lekhpal Syllabus, UP Lekhpal Preparation: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, UPSSSC द्वारा लेखपाल पदों पर भर्ती की जा रही है. जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी करा ली गई है. अब उम्मीदवार भर्ती परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं. इसके साथ ही कई उम्मीदवारों के मन में सवाल है कि परीक्षा की तैयारी कैसे करें. इसे लेकर महत्वपूर्ण टिप्स और स्ट्रेटजी नीचे साझा की जा रही है.

यह भी पढ़ें: Horrified Temple For Married Man: भारत का इकलौता ऐसा मंदिर जहां जाने से कांपती है शादीशुदा मर्दों की रूह, हैरतंगेज और अटपटी है वजह

UP Lekhpal Syllabus 2022: यूपी लेखपाल सिलेबस
बता दें कि उत्तर प्रदेश लेखपाल भर्ती परीक्षा में सामान्य हिंदी, गणित, सामान्य ज्ञान एवं ग्रामीण विकास और ग्रामीण समाज से प्रश्न पूछे जाएंगे. जिनमें प्रत्येक सेक्शन से 25-25 प्रश्न इतने ही अंकों के पूछे जाएंगे. ऐसे में उम्मीदवारों को हर विषय की अच्छे से तैयारी एवं कम से कम 2 बार रिवीजन करना होगा. तैयारी के लिए नीचे दी गई टिप्स को फॉलो करें.

UP Lekhpal Exam Preparation: लेखपाल बनने के लिए कैसे तैयारी करें?
-लेखपाल भर्ती परीक्षा के लिए तैयारी के लिए सबसे जरूरी है सही स्टडी मटेरियल का चुनाव करना. उम्मीदवारों को सबसे अच्छी किताबों का चयन कर पढ़ाई शुरू करनी होगी.
-उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे एक टाइम टेबल बनाकर परीक्षा की तैयारी करें. जिससे समय रहते सिलेबस पूरा हो सके.
-किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए सबसे महत्वपूर्ण होता है उसके मॉक टेस्ट हल करना. जिससे आपको अपनी कमजोरी और ताकत का अंदाजा लग जाता है.
-दो से तीन बार अच्छी तरह से रीवीजन कर लेने से परीक्षा के दौरान उम्मीदवार उत्तर भूलेंगे नहीं.

UP up lekhpal bharti 2022 UP Lekhpal Exam Date 2022 up lekhpal syllabus up lekhpal eligibility up lekhpal salary यूपी लेखपाल का पेपर कब है? UP Lekhpal Recruitment up lekhpal exam date लेखपाल का पेपर कैसे आता है? यूपी लेखपाल के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?
Advertisment
Advertisment
Advertisment