UP New Jobs: उत्तर प्रदेश में रोजगार के कई नए अवसर आने वाले हैं. क्योंकि सरकार अपने नए प्रोजेक्ट को लेकर काम कर रही है. आने वाले कुछ सालों में 50 हजार से ज्यादा नई नौकरियां मिलने वाली है. इससे कई लोगों को रोजगार मिलेगा. दरअसल, यूपी सरकार नोएडा में फिल्म सिटी प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने वाली है. इसी कड़ी में राज्य सरकार ने कहा है कि नोएडा अंतरराष्ट्रीय फिल्म सिटी पर काम अगले 6 महीने में शुरू होने की पूरी उम्मीद है. इस प्रोजेक्ट से लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा. फिल्म प्रोड्यूजर बोनी कपूर और रियल स्टेट डेवलपर आशीष भूटानी द्वारा समर्थित बेव्यू प्रोजेक्ट ने फिल्म सिटी के विकास के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के उपक्रम यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के साथ एक एएमयू पर साइन किए गए है.
6 महीने अंदर शुरू होगा फिल्मी सिटी प्रोजेक्ट
राज्य सरकार ने कहा है कि फिल्म सिटी के प्रोजेक्ट से राज्य के पड़ोसी राज्यों के लगभग 50 हजार लोगों के लिए रोजगार के मौके मिलेंगे. यूपी सीएम योगी की इस प्रोजेक्ट का निर्माण 6 महीने के अंदर शुरू हो जाएगा. तीन साल के भीतर यहां फिल्म शूटिंग और संबंधित गतिविधियां भी शुरू हो जाएगी. सरकार ने कहा कि इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य फिल्म उद्योग को बढ़ावा देना चाहते हैं, जिससे लोगों को रोजगार मिले और मुंबई, हैदराबाद के अलावा अन्य ऑप्शन भी मिले.
यूपी के इस जगह पर बनेगी फिल्म सिटी
यूपी के नोएडा के पास यमुना एक्सप्रेसवे के पास सेक्टर 21 में सरकारी और प्राइवेट जमीने में फिल्म सिटी का निर्माण किया जाएगा. 1000 एकड़ पर इसे बनाने की पूरी तैयारी है. पहले चरण में करीब 230 एकड़ भूमि पर काम होगा. 1000 एकड़ भूमि में से 220 एकड़ वाणिज्यिक और 780 एकड़ औद्योगिक इस्तेमाल के लिए होगी. इसस प्रोजेक्ट से लाखों लोगों को फायदा होने वाला है. फिल्मों से जुड़े काम अब मुंबई नहीं बल्कि दिल्ली में होंगे.
एजुकेशन न्यूज से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहे Newsnation के साथ.
ये भी पढ़ें-NEET पेपर लीक मामले में CBI का शिकंजा, हजारीबाग के ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल और वाइस प्रिंसिपल गिरफ्तार
ये भी पढ़ें-BPSC Exam 2024: बिहार टीचर परीक्षा का नया शेड्यूल जारी, ऐसे डाउनलोड करें पूरी डेटशीट
Source : News Nation Bureau