UP Constable Bharti 2024: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती की परीक्षा कैंसल होने के बाद दोबारा से एग्जाम कराने के लिए उम्मीदवार तारीखों का इंतजार कर रहे हैं. सीएम योगी ने 6 महीने के अंदर परीक्षा आयोजित करने की घोषणा की थी. इस परीक्षा का लाखों उम्मीदवार इंतजार कर है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि अगले महीने यानी जून में परीक्षा की तारीखों की घोषणा हो सकती है. साथ ही परीक्षा का आयोजन भी किया जाएगा. इस परीक्षा में लगभग 50 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे. लेकिन पेपर लिक होने के कारण एग्जाम कैंसल कर दिया गया था.
कब होगी यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा
जानकारी की मुताबिक, ऐसा माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के रिजल्ट जारी होने के बाद एग्जाम को दोबारा कराया जाएगा. यानी बहुत जल्द ही तारीख घोषित होगी और परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे यूपी भर्ती बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. साथ ही उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी फर्जी वेबसाइट पर भरोसा नहीं करें. सोशल मीडिया पर कई फर्जी नोटिस वायरल होते रहते हैं, लेकिन किसी पर भरोसा न करें. हाल ही में एक फर्जी नोटिस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था, इसके बाद uppbpb ने फैक्ट चेक में बताया था.
इतने पदों पर होनी है भर्ती
यूपी पुलिस में सिपाही पदों पर कुल 60, 244 पदों पर वैकेंसी निकली थी. इस परीक्षा में लगभग 47 लाख छात्र शामिल हुए थे. लेकिन एग्जाम होने के कुछ घंटों बाद ही पेपर लीक होने की खबर आई थी. इसके बाद स्टूडेंट्स ने एग्जाम कैंसल करने की मांगी की और स्टूडेंट्स की मांग को देखते हुए राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एग्जाम को कैंसल करने का आदेश दिया साथ ही 6 महीने के अंदर दोबारा एग्जाम कराने की घोषणा की थी. समय बीतने में वक्त नहीं लगता देखते ही देखते 6 महीने होने को है और फिर से एग्जाम कराने की तैयारी हो रही है.
एजुकेशन न्यूज से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहे Newsnation के साथ.
ये भी पढ़ें-Rajasthan Board 10th Rechecking: बढ़वाने हैं नंबर तो जल्द करें रिचेकिंग के लिए आवेदन, bseronline.in ये रहा लिंक
ये भी पढ़ें-NEET UG Answer Key: नीट यूजी प्रोविजनल आंसर-की ऐसे करें डाउनलोड, ये रहा डायरेक्ट लिंक
Source : News Nation Bureau