UP Police Constable Exam Date: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा की तारीखों का उम्मीदवार इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक नोटिस वायरल हो रही है, जिसमें लिखा है कि 29 और 30 जून को यूपी पुलिस कॉन्सटेबल की भर्ती परीक्षा होगी. लेकिन UPPRB ने इस नोटिस को फर्जी बताया है, UPPRB ने सोशल मीडिया हैंडल पर इस बात की जानकारी दी है और कहा है कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के हवाले से ये सूचना प्रसारित की जा रही है कि आरक्षी भर्ती 2023 परीक्षा 29 और 30 जून को होगी. ये सूचना गलत और भ्रामक है और बोर्ड की ओर से ऐसी कोई सूचना जारी नहीं की गई है.
सही जानकारी केवल यहां मिलेगी
साथ ही UPPRB ने ये भी कहा है कि इस प्रकार की भ्रामक अफवाह फैलाने के संबंध में आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. परीक्षा की तारीखों की घोषणा ऑफिशियल वेबसाइट पर की जाएगी. इससे पहले भी कई फर्जी नोटिस वायरल हो चुके हैं. इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि फर्जी खबरों और नोटिस से सावधान रहे. सही जानकारी के केवल ऑफिशियल वेबसाइट और ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर मिलेगी.
कुल 60,244 पदों पर भर्तियां होनी है
इस साल 17 और18 फरवरी को यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था. कुल 60,244 पदों पर भर्तियां होने वाली थी, जिसमें 43 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था. हालांकि पेपर लीक होने बाद राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ ने परीक्षा को रद्द कर दिया था और 6 महीने के अंदर दोबारा परीक्षा आयोजन कराने का आदेश दिया था. अब उम्मीदवार बेसब्री से परीक्षा की नई तारीखों का इंतजार कर रहे हैं. जल्द ही इस परीक्षा की तारीखों की घोषणा की जाएगी. उम्मीद की जा रही है है मई में परीक्षा की तारीखों की घोषणा की जा सकती है. हालांकि परीक्षा के लिए दोबारा रजिस्ट्रेशन करना होगा या पहले वाले फॉर्म से ही एग्जाम होगा इसकी जानकारी भी जल्द ही दी जाएगी.
एजुकेशन की लेटेस्ट खबरों के लिए Newsnation के साथ जुड़े रहे.
ये भी पढ़ें-Today Current Affairs: 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल का आयोजन फ्रांस में, पढ़ें आज का करेंट अफेअर्स
Source : News Nation Bureau