UP Police Constable Re-Exam Date 2024: जून का महीना शुरू हो चुका है, इसके बाद अब उम्मीदवारों के सवाल सामने आने लगे हैं. क्योंकि अब सब्र भी खत्म होता नजर आ रहा है. यूपी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा कैंसल होने के बाद दोबारा कब होगी? उम्मीदवार इसकी डेट घोषित होने का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि उम्मीद की जा रही है कि 4 जून के बाद परीक्षा की डेट घोषित हो जाए. लोकसभा इलेक्शन के नतीजे चार जून को जारी किए जाएंगे. इसके बाद परीक्षा की तारीख घोषित की जा सकती है. यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पेपर रद्द करने को लेकर सीएम योगी की घोषणा के मुताबिक, बोर्ड द्वारा यूपी पुलिस 2024 परीक्षा 6 महीने के भीतर दोबारा आयोजित की जाएगी.
लगभग इतने उम्मीदवार हुए थे शामिल
यूपी कांस्टेबस भर्ती परीक्षा का आयोजन 17 और 18 फरवरी को कई एग्जाम सेंटर पर आयोजित किया गया था. इस परीक्षा में लगभग 43 लाख से भी ज्यादा उम्मीदवार शामिल हुए थे. एग्जाम खत्म होने के बाद पेपर लिक होने की खबर सामने आई जिसके बाद उम्मीदवारों ने एग्जाम कैंसल करने की मांगी की. उम्मीदवारों की बढ़ती मांग को देखते हुए राज्य के सीएम ने एग्जाम कैंसल कर दिया था. साथ ही सीएम ने परीक्षा 6 महीने के अंदर दोबारा आयोजित करवाने का आदेश दिया था.
फर्जी वेबसाइट पर न करें भरोसा
हाल ही में परीक्षा को लेकर एक नोटिस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. जिसमें फर्जी तारीख और अन्य जानकारी दी गई थी. जिसे UPPRB ने खारिज कर दिया था. एग्जाम से पहले कई ऐसे फर्जी नोटिस वायरल होने लगते हैं, लेकिन उम्मीदवार केवल ऑफिशियल वेबसाइट पर ही भरोसा करें. रिपोर्ट की माने तो परीक्षा की तारीख अगले एक सप्ताह तक जारी की जा सकती है. लेकिन इसके लिए उम्मीदवारों को थोड़ा इंतजार करना होगा. ऑफिशियली डेट बस कुछ ही दिनों में आने वाली है. एग्जाम से पहले एडमिट कार्ड फिर से जारी किया जाएगा.
एजुकेशन न्यूज से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहे Newsnation के साथ.
ये भी पढ़ें-NEET UG Result 2024: नीट यूजी का फाइनल आंसर-की जारी, कुछ ही दिन में जारी होगा रिजल्ट
ये भी पढ़ें-ICSE Re-check Result 2024: जारी हुआ ISC रीचेकिंग का रिजल्ट, इस लिंक cisce.org से करें चेक
Source(News Nation Bureau)