UPPSC Exam Calendar 2024: यूपी लोक सेवा आयोग ने साल 2024 में होने वाली भर्ती की परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है. यानी इस साल कौन की भर्ती परीक्षा कब होगी इसकी जानकारी आपको पहले मिल जाएगी. ये कैलेंडर ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in/Home पर जारी की गई है. जो उम्मीदवार इस को डाउनलोड करना चाहते हैं वे वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से भी डाउनलोड कर सकते हैं. जारी कैलेंडर के मुताबिक, अपर निजी सचिव परीक्षा शॉटहैंड और टाइपिंग की परीक्षा का आयोजन 28 जून को होगा.
वहीं यूपी अधिनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 (UPPSC PCS 2024) की परीक्षा का आयोजन अक्टूबर में किया जाएगा. वहीं समीक्षा अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी की प्रारंभिक परीक्षा 22 दिसंबर को होगी. यूपी आरओ (RO) एआरओ (ARO) की भर्ती परीक्षा 11 फरवरी को आयोजित हो चुकी थी, लेकिन पेपर लीक होने की वजह से एग्जाम कैंसल कर दिया गया था. हालांकि कैलेंडर जारी करने के बाद ये भी कहा गया है कि एग्जाम की डेट में बदलाव किए जा सकते हैं. हालांकि इसकी जानकारी पहले ही दे दी जाएगी.
UPPSC Exam Calendar 2024 Download
जानें कब होगी कौन सी परीक्षा
यूपीपीएससी निजी सचिव परीक्षा 2023 ( Shorthand/ Typing ) - 28 जून 2024 से
यूपीपीएससी सहायक टाउन प्लानर प्रारंभिक परीक्षा 2023- 30 जून 2024 को.
यूपीपीएससी स्टाफ नर्स एलोपैथी मुख्य परीक्षा (पुरुष / महिला) 2023- 28 जुलाई 2024 से शुरू होगी.
सम्मिलित राज्य कृषि सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024- 18 अगस्त 2024 को
यूपीपीएससी सहायक टाउन प्लानर मेन्स परीक्षा 2023 15 सितंबर 2024 को आयोजित की जाएगी.
चिकित्साधिकारी यूनानी स्क्रीनिंग परीक्षा 2023 - 06 अक्टूबर 2023.
उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा अध्ययन सेवा प्रारंभिक परीक्षा- 20 अक्टूबर 2024 से.
वैज्ञानिक अधिकारी स्क्रीनिंग परीक्षा 2023 का आयोजन 17 नवंबर 2024 से होगी.
यूपीपीएससी समीक्षा अधिकारी /सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती 2023 प्रारंभिक परीक्षा 22 दिसंबर 2024 को आयोजित की जाएगी.
एजुकेशन न्यूज से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहे Newsnation के साथ.
ये भी पढ़ें-NEET UG Result 2024: नीट यूजी का फाइनल आंसर-की जारी, कुछ ही दिन में जारी होगा रिजल्ट
ये भी पढ़ें-Career Option: भीड़ से रहना चाहते हैं अलग, तो करियर के लिए चुने ये सबसे डिमाडिंग कोर्स, लाइफ हो जाएगी सेट
Source(News Nation Bureau)