UPSC Civil Services Result: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने यूपीएससी सिविल सर्विसेस परीक्षा 2019 के परीक्षार्थियों की मार्कशीट जारी कर दी है. इस एग्जाम के टॉपर हरियाणा के सोनीपत के प्रदीप सिंह हैं, जिन्हें 52.9 प्रतिशत अंक मिले हैं. सिविल सेवा परीक्षा 2019 में उन्हें 1072 अंक मिले है, जिसमें लिखित एग्जाम में 1750 में से 914 अंक मिले हैं. प्रदीप को पर्सेनेल्टी टेस्ट में 275 में से 158 अंक मिले अर्थात् 2025 में 1072 अंक हासिल किए हैं.
आपको बता दें कि यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2019 में दिल्ली के जतिन किशोर को दूसरे और सुल्तानपुर की प्रतिभा वर्मा को तीसरे स्थान पर रहीं. एग्जाम के परिणाम चार अगस्त 2020 को जारी किए गए थे. आप सिविल सेवा 2019 की मुख्य परीक्षा (सफल व असफल) के मार्क्स www.upsc.gov.in पर चेक कर सकते हैं.
गौरतलब है कि 4 अगस्त 2020 को यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2019 का परिणाम आया था. इसके आधार पर यूपीएससी ने 829 परीक्षार्थियों की भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस), भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) समेत अन्य लोक सेवाओं के लिए सिफारिश की थी. इस परीक्षा में सेलेक्ट परीक्षार्थियों में सामान्य वर्ग के 304, ईडब्ल्यूएस के 78, अन्य पिछड़ा वर्ग के 251 तथा 129 एससी और 67 कैंडिडेट्स एसटी कैटेगरी से हैं.
यूपीएससी सिविल सेवा की ओर से इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज (आईएएस), भारतीय पुलिस सर्विसेज (आईपीएस) और भारतीय फॉरेन सर्विसेज (आईएफएस), रेलवे ग्रुप ए (इंडियन रेलवे अकाउंट्स सर्विस) सहित अन्य सेवाओं के लिए चयन किया जाता है. इस परीक्षा में अभ्यर्थियों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर होता है. मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर अंतिम मेरिट सूची जारी होती है.
Source : News Nation Bureau