UPSC Result 2024: यूपीएससी ने जारी किया नाम और रोल नंबर वाइज रिजल्ट, ऐसे करें डाउनलोड

UPSC सीएसई परीक्षा के परिणाम रोल नंबर और नाम वाइज जारी किए गए हैं, ऑफिशियल वेबसाइट पर स्टूडेंट्स रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

author-image
Priya Gupta
New Update
UPSC

UPSC Result 2024( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

UPSC CSE Prelims Result 2024: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सर्विस परीक्षा के नाम और रोल नंबर वाइज परिणाम घोषित कर दिए है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार नाम वाइज रिजल्ट जारी कर सकते हैं. यूपीएससी सीएसई रिजल्ट की घोषणा पहले ही की जा चुकी है, जिसमें केवल रोल नंबर के ही परिणाम जारी किए गए थे, लेकिन अब सभी पास होने वाले उम्मीदवारों के नाम भी घोषित किए गए हैं. क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं. कुल 14,627 उम्मीदवारों ने IAS मेन्स परीक्षा के लिए क्वालीफाई किया है.

1 जुलाई को जारी हुआ था रिजल्ट

यूपीएससी ने यूपीएससी सीएसई 2024 के लिए बेंचमार्क विकलांगता श्रेणी (पीडब्ल्यूबीडी) वाले व्यक्तियों के लिए आरक्षित 40 रिक्तियों सहित लगभग 1,056 रिक्तियों की घोषणा की है. यूपीएससी आईएएस प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम 1 जुलाई को घोषित किए गए थे और योग्य उम्मीदवारों को 12 जुलाई तक यूपीएससी सीएसई मुख्य परीक्षा 2024 के लिए डिटेल एप्लीकेशन फॉर्म- I (डीएएफ- I) जमा करने के लिए कहा गया था. प्रारंभिक परीक्षा के सीएसई अंक, कट-ऑफ अंक और आंसर-की भी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई थी.

ये भी पढ़ें-NEET PG 2024: नीट पीजी परीक्षा के लिए सिटी स्लिप जारी, 11 अगस्त को होगी परीक्षा, जल्द जारी होगा एडमिट कार्ड

सिंतबर में हो सकती है मेन्स परीक्षा

परीक्षा कैलेंडर के अनुसार, यूपीएससी सीएसई मेन्स परीक्षा 2024 संभावित रूप से 20 सितंबर को आयोजित होने वाली है. मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने वालों को आगे के चयन के लिए व्यक्तित्व परीक्षण या साक्षात्कार दौर में उपस्थित होना होगा. यूपीएससी परीक्षा ( UPSC CSE Notification 2024 ) के जरिए भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय विदेश सेवा (IFS) और भारतीय पुलिस सेवा (IPS) सहित अन्य अखिल भारतीय सेवाओं के लिए अफसरों का चयन किया जाएगा.  इन प्री पास करने वाले उम्मीदवारों को मेन्स परीक्षा में शामिल होंगे. इसके बाद मेन्स परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार इंटरव्यू में शामिल होंगे. फिर फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. 

ये भी पढ़ें-QS MBA Ranking List 2024: दुनिया के बेस्ट मैनेजमेंट कॉलेजों की लिस्ट में भारत के इतने बिजनेस इंस्टीट्यूट शामिल, देखें लिस्ट

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

Source : News Nation Bureau

UPSC UPSC Result upsc marks upsc application
Advertisment
Advertisment
Advertisment