यूपीएससी सिविल सर्विस नोटिफिकेशन 2021 (UPSC Civil Services Notification 2021) : संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा (CSE) 2021 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. आईएएस (IAS), आईपीएस (IPS), आईआरएस (IRS), आईएफएस (IFS) बनना चाह रहे युवा यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इच्छुक उम्मीदवारों को दिए गए समय सीमा के भीतर आवेदन करना होगा. यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के लिए 24 मार्च 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस साल यूपीएससी सिविल सेवा (UPSC Civil Services) में कुल 712 वैकेंसी हैं.
24 मार्च आवेदन दाखिल करने की आखिरी तारीख
यूपीएससी कैलेंडर के मुताबिक, अधिसूचना फरवरी में जारी होने वाली थी, हालांकि इसमें देरी हुई और 4 मार्च को जारी किया गया. आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है और उम्मीदवार 24 मार्च को शाम 6 बजे तक आवेदन दाखिल कर सकते है.इच्छुक उम्मीदवारों को दिए गए समय सीमा के भीतर आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in या upsconline.nic.in पर आवेदन करना होगा. इसके बाद सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 27 जून को आयोजित होगी. अधिसूचना के अनुसार, 712 वैंकेंसी में से बेंचमार्क विकलांगता श्रेणी वाले व्यक्तियों के लिए 22 रिक्तियां आरक्षित हैं.
आवेदन कैसे करें.
उम्मीदवार upsconline.nic.in वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें. ऑनलाइन आवेदन करने संबंधी जानकारी आपको यूपीएससी की वेबसाइट पर मिल जाएगी. खास बात यह है कि ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए दिए गए दिशा-निर्देशों को सबसे पहले पढ़ लें.
आवेदन के लिए क्या-क्या चाहिए?
उम्मीदवार के पास किसी एक फोटो पहचान पत्र जैसे- आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या सरकार द्वारा जारी किसी अन्य फोटो पहचान पत्र का विवरण भी होना चाहिए. इस फोटो पहचान पत्र का विवरण उम्मीदवार द्वारा अपना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरते समय उपलब्ध करना होगा. उम्मीदवार को फोटो आईडी की एक स्कैन की गई कॉपी अपलोड करनी होगी, जिसका विवरण उसके द्वारा ऑनलाइन आवेदन में प्रदान किया गया है.
कब और कैसे मिल पाएगा प्रवेश पत्र?
ऑनलाइन आवेदन पत्र 24 मार्च 2021 को शाम 6 बजे तक भरे जा सकते हैं. पात्र उम्मीदवार को परीक्षा प्रारंभ होने के तीन हफ्ते पहले ई-प्रवेश प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा. ई-प्रवेश प्रमाण पत्र आयोग की वेबसाइट upsconline.nic.in पर उपलब्ध होगा, जिसे उम्मीदवार डाउनलोड कर सकते हैं. ये भी ध्यान रहे कि डाक द्वारा कोई भी प्रमाण पत्र नहीं भेजा जाएगा.
Source : News Nation Bureau