उत्तर प्रदेश में जो व्यक्ति लेखपाल बनने का सपना देख रहे हैं और इस बार उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षा के लिए फॉर्म भरे हैं. उनके लिए बड़ी खुशखबरी सामने आयी है. दरअसल, आयोग की तरफ से परीक्षा तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. ऐसे में अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म हो गया है. बता दें कि परीक्षा तारीखों को लेकर आयोग द्वारा नोटिस जारी किया गया है. जिसमें परीक्षा तारीखों को लेकर अहम जानकारियां साझा की गई हैं. बता दें कि परीक्षा 19 जून, 2022 को कराई जाएगी.
UPSSSC वार्षिक कैलेंडर 2022: कैसे डाउनलोड करें
- UPSSSC की आधिकारिक साइट upsssc.gov.in पर जाएं.
- होम पेज पर उपलब्ध UPSSSC वार्षिक कैलेंडर 2022 लिंक पर क्लिक करें.
- जिसके बाद एक नई पीडीएफ फाइल खुलकर आ जाएगी.
- जिसमें आप विभिन्न परीक्षाओं के लिए परीक्षा तिथियों की जांच कर सकते हैं.
- आप उस फाइल को डाउनलोग कर सकते हैं, जिससे आपको आगे भी मदद मिल सकती है.
वहीं, अगर बात करें कटऑफ की तो लेखपाल के लिए होने वाली परीक्षा 100 अंकों की होगी. इस बार लेखपाल के पदों की संख्या कम होने की वजह से कटऑफ भी कम होने की बात सामने आ रही है. ऐसे में कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में लेखपाल के पद के लिए होने वाली परीक्षा में अभ्यर्थी 75-80 अंक स्कोर कर सकते हैं.