Advertisment

UPSSSC PET 2022 रजिस्ट्रेशन शुरू, 10वीं पास दे सकते हैं एग्जाम

यूपीएसएसएससी प्रिलिमनरी एलिजिबिलिटी टेस्ट (UPSSSC PET) 2022 का लोगों को बेसब्री से इंतजार था. जिसको लेकर उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जिसमें रजिस्ट्रेशन समेत अन्य जानकारियां मौजूद हैं.

author-image
Pallavi Tripathi
New Update
UPSSSC PET 2022

UPSSSC PET 2022 को लेकर नोटिफिकेशन हुआ जारी( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

यूपीएसएसएससी प्रिलिमनरी एलिजिबिलिटी टेस्ट (UPSSSC PET) 2022 का लोगों को बेसब्री से इंतजार था. जिसको लेकर उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जिसमें रजिस्ट्रेशन शुरू होने और इसकी आखिरी तारीख आदि से जुड़ी जानकारियां साझा की गई हैं. ऐसे में अगर आप भी सरकारी नौकरी के इच्छुक हैं और 10वीं पास हैं, तो इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. आज हम आपको इस आर्टिकल में इससे जुड़ी कई जानकारियां देने वाले हैं.

UPSSSC PET 2022 की इन अहम तारीखों का जरूर रखें ध्यान

28 जून, 2022 से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं. जो आने वाली 27 जुलाई, 2022 तक चलने वाले हैं. यानी 27 जुलाई तक उम्मीदवार इस एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते हैं. वहीं, एप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन की आखिरी तारीख 03 अगस्त रखी गई है. अब बात कर ली जाए एग्जाम की तो सितंबर के महीने में परीक्षा होगी. हालांकि, अभी तक तारीखें सामने नहीं आयी हैं. इससे जुड़ी अपडेट भी UPSSSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर साझा कर दी जाएगी. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा कम-से-कम 01 जुलाई 2022 को 18 वर्ष और अधिकतम 40 साल होनी चाहिए. वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट मिलेगी.

अब बात कर ली जाए आवेदन शुल्क की तो सामान्य और ओबीसी वर्ग को इसके लिए 185 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों को 95 रुपये देने होंगे. इसके अलावा पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों को 35 रुपये एप्लीकेशन फीस के तौर पर देने होंगे. वहीं, सबसे जरूरी एग्जाम के बारे में जान लें तो इसमें 10वीं और 12वीं क्लास के 100 ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न होंगे. ये पेपर 100 अंकों का होगा, जिसके लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे का समय दिया जाएगा. हालांकि, आपके लिए ये जानना भी जरूरी है कि एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग भी है. अगर आपका एक सवाल गलत होता है, तो 0.25 मार्क्स नेगेटिव मार्क होंगे.  

upsssc UPSSSC PET UP PET 2022 upsssc pet 2022
Advertisment
Advertisment