मध्य प्रदेश के पुलिस महकमें की सेवा देने की इच्छुक युवतियों और बालिकाओं के लिए यह अच्छी खबर है, क्योंकि सरकार महिला आवेदकों की ऊंचाई में तीन सेंटीमीटर की छूट देने जा रही है. राज्य के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बताया है कि पुलिस भर्ती में महिला उम्मीदवारों के लिए गृह विभाग ने बड़ा फैसला लिया है. इसके तहत अब महिला आवेदकों की ऊंचाई में तीन सेंटीमीटर की छूट मिलेगी.
उनके लिए ऊंचाई के मापदंड को 158 सेंटीमीटर से घटाकर 155 सेंटीमीटर किया गया है. गृहमंत्री डॉ. मिश्रा ने आगे बताया कि महिला उम्मीदवारों के लिए ऊंचाई कम करने का आग्रह किया गया था. इसे सरकार ने मान लिया है. आगामी समय में होने वाली भर्ती में ऊंचाई को तीन सेंटीमीटर कम कर दिया गया है.
Source : Agency