JTET : झारखंड टीईटी के लिए आवेदन के लिए आखिरी तारीख फिर बढ़ी, जल्द करें jactetportal.com पर अप्लाई

झारखंड टीईटी परीक्षा के लिए आवेदन की लास्ट डेट को बढ़ा दिया गया है. इस परीक्षा के लिए जन्होंने अबतक आवेदन नहीं किया है वे अप्लाई कर लें. लास्ट 30 अगस्त 2024 है.

author-image
Priya Gupta
New Update
Jharkhand TET exam

photo-Social Media

Advertisment

Jharkhand TET Exam: झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (JTET) के लिए आवेदन की आखिरी तारीख को एक बार फिर बढ़ा दिया है.  जिन उम्मीदवारों ने अबतक आवेदन नहीं किया है वे जल्द करें. अभ्यर्थी 30 अगस्त शाम 5 बजे तक www.jactetportal.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. पहले 26 अगस्त तक आवेदन की डेट बढ़ाई थी. लेकिन झारखंड अधिविद्य परिषद, रांची ने उम्मीदवारों की लगातार मांग पर 29 और 30 अगस्त को एक्स्ट्रा समय देने का निर्णय लिया है. इसके बाद कोई और तिथि बढ़ाने का अनुरोध स्वीकार नहीं किया जाएगा.

झारखंड में 8 सालों के अंतराल के बाद शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित की जा रही है.इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 23 जुलाई से शुरू हो चुकी है और लाखों युवा इसके लिए आवेदन कर चुके हैं. परीक्षा की तिथि अभी तय नहीं की गई है, लेकिन उम्मीद है कि यह सितंबर के अंत या अक्टूबर में आयोजित की जाएगी. जैक का अनुमान है कि इस बार लगभग 8 लाख अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. 

एग्जाम पैर्टन

शिक्षक पात्रता परीक्षा के दो स्तर पर होगी. पहली से पांचवीं क्लास के लिए और छठी से 8वीं क्लासेस के लिए अलग-अलग परीक्षा होगी.
पात्रता: केवल डीएलएड और बीएड प्रशिक्षित अभ्यर्थी ही इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.
नुसूचित जनजाति (ST), अनुसूचित जाति (SC), पिछड़ा वर्ग (OBC), अत्यंत पिछड़ा वर्ग और दिव्यांग अभ्यर्थियों को निर्धारित शैक्षणिक अंकों में पांच प्रतिशत की छूट दी जाएगी. खासकर कमजोर जनजातीय समूह के लिए यह छूट सात प्रतिशत होगी.

पास होने के लिए चाहिए इतने नंबर 

सामान्य वर्ग को हर पेपर में कम से कम 40 नंबर और कुल मिलाकर 60 प्रतिशत लाना अनिवार्य होगा.
SC/ST/आदिम जनजाति और दिव्यांग: हर पेपर में कम से कम 30 अंक और कुल मिलाकर 50 नंबर जरूर होंगे. 
OBC और अत्यंत पिछड़ा वर्ग:हर पेपर में न्यूनतम 35 अंक और कुल मिलाकर 55 अंक लाना होगा.

परीक्षा की प्रक्रिया

ओएमआर शीट पर होगी, परीक्षा का समय ढाई घंटे होगा.
सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव और बहुविकल्पीय होंगे. नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी.
ओएमआर शीट में किसी भी प्रकार की छेड़छाड़, गलत सूचना भरना या गलत शीट का उपयोग करने पर अभ्यर्थिता रद्द कर दी जाएगी. परीक्षा के बाद ओएमआर शीट का पुनर्मूल्यांकन नहीं किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-Union Bank Recruitment 2024: यूनियन बैंक में अप्रेंटिस के लिए निकली भर्ती, इतनी होगी सैलरी

ये भी पढ़ें-UPSC: यूपीएससी एग्जाम में आधार बेस्ड ऑथेंटिकेशन, सरकार से मिली इजाजत, अन्य एग्जामों में हो सकता है लागू

CTET BTET Exam tet exam JTET
Advertisment
Advertisment
Advertisment