Maharashtra Board Supplementary: महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड आज 10वीं और 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा के परिणाम दोपहर 1 बजे घोषित करने वाला है. इस बार सप्लीमेंट्री परीक्षाएं 16 जुलाई से 30 जुलाई तक 10वीं और 16 जुलाई से 8 अगस्त तक 12वीं कक्षा के लिए आयोजित की गई थीं. इन परीक्षाओं के लिए छात्रों को सुबह 11 बजे से 2 बजे तक और शाम 3 बजे से 6 बजे तक दो-दो शिफ्टों में परीक्षा देनी पड़ी थी. बस कुछ ही देर में रिजल्ट जारी होने वाला है.
इतने प्रतिशत बच्चे हुए थे मेन्स एग्जाम में पास
इस साल, महाराष्ट्र बोर्ड ने 10वीं के रिजल्ट 27 मई को और 12वीं के रिजल्ट 21 मई को जारी किए थे. 10वीं की परीक्षा में 95.81 प्रतिशत स्टूडेंट्स सफल हुए थे. कोंकण डिवीजन ने सबसे ज्यादा प्रतिशत 99.01 प्रतिशत दर्ज किया था. 187 छात्रों ने 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे. वहीं, 12वीं कक्षा में 93.37 फीसदी विद्यार्थी पास हुए थे. लड़कियों का पास प्रतिशत 95.44 फीसदी था, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 91.60 प्रतिशत रहा. 12वीं में भी कोंकण रीजन ने 97.91 प्रतिशत रिजल्ट के साथ पहला स्थान प्राप्त किया. साइंस का पास प्रतिशत 97.82, कला का 85.88 प्रतिशत, कॉमर्स का पास प्रतिशत 92.18, और वोकेशनल का 87.75 प्रतिशत रहा था.
Maharashtra Board Supplementary Result: रिजल्ट कैसे चेक करें?
- सबसे पहले स्टूडेंट्स mahresult.nic.in वेबसाइट पर जाएं.
2. यहां पर आपको 10वीं या 12वीं के लिंक पर क्लिक करना होगा.
3. इसके बाद, अपना रोल नंबर और अन्य जानकारी भरें और सबमिट करें.
4. आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
ये भी पढ़ें-ICMAI CMA June 2024 Result: सीएम जून रिजल्ट icmai.in पर जारी, इस लिंक से करें चेक
ये भी पढ़ें-Scholarship: झारखंड सरकार इन छात्राओं को देगी 30 हजार तक की स्कॉलरशिप, बस ये होनी चाहिए योग्यता
ये भी पढ़ें-English Vocabulary: देसी खाने के विदेशी नाम, बताइए इन चीजों को अंग्रेजी में क्या कहते हैं?