महाराष्ट्र बोर्ड परीक्षा 2025 की डेटशीट जारी, फरवरी में होंगे एग्जाम, डाउनलोड करें शेड्यूल

महाराष्ट्र बोर्ड ने 10वीं,12वीं परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं.

author-image
Priya Gupta
New Update
Board Exam 2025

Photo-Social Media

Maharashtra Board Exam 2025: कई स्टेट बोर्ड ने कई आने वाले बोर्ड परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है.वहीं महाराष्ट्र बोर्ड ने फरवरी-मार्च परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है. जो बच्चे एग्जाम में शामिल होने वाले हैं वे अपनी तैयारी तेज कर लें.10वीं 12वीं परीक्षाओं का पूरा शेड्यूल के मुताबिक, एग्जाम फरवरी से शुरू हो जाएंगे.एग्जाम में केवल 6 महीने का ही समय बचा है. स्टूडेंट्स महाराष्ट्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट  mahahsscboard.in पर परजाकर डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisment

फरवरी में होगी बोर्ड परीक्षा

महाराष्ट्र बोर्ड ने थ्योरी परीक्षा डेट के साथ ही प्रैक्टिकल्स का शेड्यूल भी रिलीज कर दिया है.महाराष्ट्र बोर्ड क्लास 10 (सेकंडरी स्कूल सर्टिफिकेट, एसएससी) परीक्षाएं 21 फरवरी 2025 से 17 मार्च 2025 तक चलेगी.महाराष्ट्र बोर्ड एसएससी इंटरनल असेसमेंट और प्रैक्टिकल परीक्षा 3 फरवरी 2025 से 20 फरवरी 2025 के बीच होंगे. हालांकि तारीखों में बदलाव होने पर एग्जाम की जानकारी दे दी जाएगी. 

आपत्ति होने पर कर सकते हैं मेल

स्टूडेंट्स जो इस परीक्षा शामिल होने वाले हैं और एग्जाम डेट को लेकर कोई आपत्ति दर्ज करना चाहते हैं.स्टूडेंट्स, अभिभावक या शिक्षक मेल के जरिए ऑफिशियल्स को सूचित कर सकते हैं. इसके लिए वह 23 अगस्त 2024 तक बोर्ड सेक्रेटरी की ईमेल आईडी secretary.stateboard@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं.इस साल महाराष्ट्र बोर्ड परीक्षा पिछले साल की तुलना में जल्दी हो रही है. हर साल महाराष्ट्र बोर्ड रिजल्ट जून तक जारी किया जाता था.लेकिन इस बार अप्रैल-मई तक आने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें-UGC NET 2024: यूजीसी नेट परीक्षा के लिए सिटी स्लिप जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड

ये भी पढ़ें-UP के स्कूलों में बच्चों को पीटना पड़ सकता है भारी, टीचरों के लिए जारी गाइडलाइन

Board Exam Board Exam 2025
Advertisment