Maharashtra Board Supplementary Results: महाराष्ट्र माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं. जिन स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया था वे बोर्ड की वेबसाइट पर mahresult.nic.in पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं. रिजल्ट का लिंक एक्टिव हो चुका है. इस परीक्षा के नतीजे देखने के लिए स्टूडेंट्स को रोल नंबर और मांगी गई जानकारी दर्ज करने की जरूरत होगी. महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा 16 जुलाई से 30 जुलाई के बीच आयोजित की गई थी, जबकि 12वीं कक्षा की सप्लीमेंट्री परीक्षा 16 जुलाई से 8 अगस्त तक चली थी.
मेन परीक्षा का रिजल्ट
दोनों क्लासेस की परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की गई थी. पहली शिफ्ट सुबह 11 बजे से 2 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से 6 बजे तक चली थी.इस साल, महाराष्ट्र बोर्ड ने 12वीं कक्षा का परिणाम 21 मई और 10वीं कक्षा का परिणाम 27 मई को घोषित किया था. 10वीं में 95.81% विद्यार्थी पास हुए थे. कोंकण डिवीजन ने सबसे ज्यादा स्कोर किया था. 187 विद्यार्थियों ने पूरी तरह से 100 प्रतिशत नंबर हासिल किए थे. लड़कियों का पास प्रतिशत 95.44% था, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 91.60% रहा.
कैसे चेक करें अपना रिजल्ट
1. स्टूडेंट्स सबसे पहले वेबसाइट mahresult.nic.in पर जाएं.
2. इसके बाद 10वीं, 12वीं रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
3. अपना रोल नंबर और अन्य जानकारी दर्ज करें
अब रिजल्ट आपके सामने दिखाई देगा, स्टूडेंट्स इसे डाउनलोड कर सकते हैं.
कैसे डाउनलोड करें स्कोरकार्ड
स्टूडेंट्स जो इस परीक्षा में पास हुए हैं. वे प्रोविजनल मार्कशीट ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं.इसके अलावा परमानेंट मार्कशीट आप अपने स्कूल से प्राप्त कर सकते हैं. जो स्टूडेंट्स इस सप्लीमेंट्री परीक्षा में भी पास नहीं हो पाए हैं वे अगले साल के एग्जाम में शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें-स्पेस में क्या होता है डार्क मैटर और डार्क एनर्जी, वैज्ञानिक भी नहीं सुलझा पाए इसका रहस्य
ये भी पढ़ें-इस सरकारी परीक्षा में नहीं होगी नेगेटिव मार्किंग, 40 प्रतिशत में भी होगा सलेक्शन
ये भी पढ़ें-NEET PG: यहां के रेजिडेंट डॉक्टरों की स्टाइपेंड 25 प्रतिशत बढ़ी, 81000 तक मिलेंगे
ये भी पढ़ें-महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं और 12वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा का रिजल्ट आज, इस लिंक से करें चेक