महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा की डेटशीट जारी, इस लिंक से डाउनलोड करें टाइम-टेबल

महाराष्ट्र बोर्ड ने 10वीं-12वीं परीक्षा की डेटशीट जारी कर दिया है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार वे अपनी परीक्षा की डिटेल्स डेटशीट ऑफिशियल वेबसाइट mahahsscboard.in से जाकर डाउनलोड कर सकते हैं.

author-image
Priya Gupta
एडिट
New Update
GSEB SSC HSC board exams 2025

Photo-social media

Advertisment

Maharashtra SSC HSC Exam 2025: बोर्ड की परीक्षाओं के दिन नजदीक आ रही है, ऐसे में स्टेट बोर्ड डेटशीट जारी कर रहा है. हाल ही में सीबीएसई बोर्ड और यूपी बोर्ड ने डेटशीट जारी किया था. इसके बाद अब महाराष्ट्र बोर्ड ने 10वीं-12वीं परीक्षा की डेटशीट जारी कर दिया है. इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार वे अपनी परीक्षा की डिटेल्स डेटशीट ऑफिशियल वेबसाइट mahahsscboard.in से जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा स्टूडेंट्स अपने स्कूल से भी प्राप्त कर सकते हैं.

Maharashtra SSC HSC Exam 2025 Timetable Download

इस दिन से शुरू होगी परीक्षा

जारी डेटशीट के मुताबिक, इस साल महाराष्ट्र बोर्ड की परीक्षा 21 फरवरी से 11 मार्च तक चलेगी. महाराष्ट्र बोर्ड क्लास 10वीं की परीक्षाएं 21 फरवरी से शुरू होगी जो 17 मार्च तक चलेगी. वहीं 12वीं की परीक्षाएं 11 फरवरी से 11 मार्च 2025 तक आयोजित की जाएगी. इसके अलावा एग्जाम से कुछ दिन पहले एडमिट कार्ड भी जारी कर सकता है.

इस साल महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 12वीं (HSC) के लिए 15,13,909 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. स्ट्रीम वाइज बात करें तो साइंस स्ट्रीम 7,60,046 छात्र शामिल होने वाले हैं.  आर्ट्स स्ट्रीम 3,81,982 छात्र परीक्षा देंगे, वहीं कॉमर्स स्ट्रीम 3,29,905 छात्र एग्जाम देने वाले हैं. नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से भी स्टूडेंट्स डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं. 

महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं (SSC) की परीक्षा का पहला पेपर भाषा विषय का होगा.वहीं  12वीं (HSC) परीक्षा अंग्रेजी के पेपर से शुरू होगी. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी तैयारी तेज कर लें, एग्जाम के लिए बस कुछ ही दिनों का समय रह गया है.एग्जाम से पहले अपनी हर विषय की अच्छे से रिविजन करें. 

ये भी पढ़ें-UP Police Bharti Result Declared: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, इस लिंक से करें चेक

ये भी पढ़ें-SAIL में नौकरी करने का सुनहरा मौका, बस चाहिए होगी ये योग्यता, इतनी मिलेगी सैलरी

ये भी पढ़ें-CBSE Date Sheet: अभी-अभी आई छात्रों के लिए बड़ी खबर, 10वीं-12वीं बोर्ड एग्जाम की तारीखों का किया ऐलान

maharashtra education Maharashtra Board Maharashtra Board Admit Card
Advertisment
Advertisment
Advertisment