MCD School Movies Screening: दिल्ली के नगर निगम स्कूलों में छात्रों के हर तरह के विकास को बढ़ावा देने के लिए एक नई पहल शुरू की गई है. दिल्ली नगर निगम (MCD) के शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया है कि कक्षा 4 और 5 के छात्रों को प्रेरणादायक फिल्में दिखाई जाएंगी. इस कदम का उद्देश्य बच्चों को पॉजिटिव सोच और जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करना है, ताकि वे जीवन की परेशानियों और चुनौतियों का सामना कर सकें और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए मोटिवेट हों.
इस तरह की फिल्में दिखाई जाएगी
इस पहल के तहत, ऐसी फिल्में छात्रों को दिखाई जाएंगी जो असल जीवन के नायकों की प्रेरक यात्रा पर आधारित हों. इन फिल्मों के जरिए से बच्चों को यह संदेश दिया जाएगा कि दृढ़ संकल्प और मेहनत से किसी भी चुनौती का सामना किया जा सकता है. एमसीडी के शिक्षा विभाग के अनुसार, छात्रों को "चंदू चैंपियन", "श्रीकांत बोला की इंस्पिरेशनल जर्नी", "गुठली लड्डू", "आई एम कलाम", और "12वीं फेल" जैसी फिल्मों को दिखाया जाएगा. इन फिल्मों में मुश्किल सिचुएशन में संघर्ष और सफलता की कहानियां दिखाई जाती हैं, जो छात्रों को जीवन के प्रति मेहनत करने के लिए मोटिवेट करती है.
बच्चों को दिखाएं जाएंगे कार्टून
इसके अलावा, क्लास 1 से 3 तक के बच्चों के लिए भी स्पेशली कार्टून फिल्में दिखाई जाएंगी, जो उनकी उम्र और समझ के बराबर हो.इस पहल के तहत, बच्चों के मनोरंजन और शिक्षा को जोड़ते हुए, उन्हें अच्छे नैतिक मूल्यों और अच्छे मैसेज से अवगत कराया जाएगा.
एमसीडी के शिक्षा विभाग ने स्कूल प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि वे इस पहल के लिए स्मार्ट टीवी या अन्य ऑडियो-विजुअल का यूज करें.ताकि बच्चों को अच्छी फिल्में दिखाई जा सकें. इसके साथ ही, टीचरों को यह भी कहा गया है कि वे फिल्म के प्रदर्शन के बाद बच्चों के साथ बात करें, ताकि वे फिल्म में दिए गए मैसेज को समझ पाएं.
ये भी पढ़ें-आखिर कब जारी होगा बिहार बोर्ड परीक्षा की डेटशीट, स्टूडेंट्स पूछ रहे सवाल
ये भी पढ़ें-Success Story: एक नहीं, दो नहीं, तीन-तीन सरकारी नौकरी निकालने वाली भोगी, कहानी सुन चौंक गए लोग