हर गुजरता दिन अपने साथ इतिहास में कुछ घटनाएं जोड़कर जाता है. 12 फरवरी का दिन भी इसका अपवाद नहीं है. इतिहास में 12 फरवरी के नाम पर भी बहुत सारी घटनाएं दर्ज हैं. महात्मा गांधी की 30 जनवरी 1948 को हत्या की गई थी. उनकी मृत्यु के 13वें दिन यानी 12 फरवरी 1948 को उनकी अस्थियों को देश के विभिन्न भागों में अलग-अलग पवित्र सरोवरों में विसर्जित किया गया था. एक कलश को इलाहाबाद में गंगा नदी में प्रवाहित किया गया था. इस मौके पर दस लाख से अधिक लोगों ने नम आंखों से साबरमती के इस संत को अंतिम विदाई दी थी. इसके अलावा देश-दुनिया के इतिहास में 12 फरवरी की तारीख पर दर्ज देश-विदेश की विभिन्न घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा यहां पढ़िए...
- 1742 : महान मराठा दिग्गज नाना फडनवीस का जन्म हुआ.
- 1762 : ब्रिटिश नौसेना ने कैबेरियाई द्वीप मार्टिनिक पर कब्जा किया था.
- 1771 : गुस्टाव तृतीय स्वीडन के राजा बने थे.
- 1809 : ब्रिटिश वैज्ञानिक चार्ल्स डार्विन का जन्म हुआ.
- 1809 : अमेरिका के 16वें राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन का जन्म हुआ.
- 1818 : चिली ने स्पेन से आजादी की औपचारिक घोषणा की थी.
- 1922 : महात्मा गांधी ने कांग्रेस कार्यकारिणी समिति को असहयोग आंदोलन को समाप्त करने के लिए राजी किया था.
- 1928 : गांधी जी ने बारदोली में सत्याग्रह के संकेत दिए थे.
- 1948 : महात्मा गांधी की अस्थियों को इलाहाबाद में गंगा नदी सहित विभिन्न पवित्र स्थलों पर विसर्जित किया गया था.
- 1975 : भारत को चेचक से मुक्त देश घोषित किया गया था.
- 1994 : चोरों ने नार्वे के महान चित्रकार एडवर्ड मंक की विश्वप्रसिद्ध रचना ‘द स्क्रीम’ चुरा ली थी. हालांकि बाद में इस कृति को बरामद कर लिया गया.
- 1996 : फलस्तीनी मुक्ति संगठन के नेता यासर अराफात ने गाजा में फलस्तीन के प्रथम राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी.
- 2002 : ईरान में खुर्रमबाद एयरपोर्ट पर एक विमान हादसा हुआ था. 119 लोगों की मौत हुई थी.
- 2002 : पाकिस्तान के अधिकारियों ने अमेरिकी पत्रकार डैनियल पर्ल के अपहरण के संदेह में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी अहमद उमर शेख को गिरफ्तार किया था.
- 2009 : भारत के वैज्ञानिकों ने विश्व का पहला भैंस क्लोन विकसित किया था.
- 2009 : प्रसिद्ध अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन को कैंम्ब्रिज विश्वविद्यालय ने डीलिट् की उपाधि से सम्मानित करने की घोषणा की थी.
- 2010 : हरिद्वार महाकुंभ में सन्यासियों और नगा अवधूतों सहित लगभग 55 लाख श्रद्धालुओं ने पहले शाही स्नान पर गंगा में डुबकी लगाई थी.
- 2013 : उत्तर कोरिया ने तीसरा भूमिगत परमाणु परीक्षण किया था.
Source : News Nation Bureau