Advertisment

इतिहास 16 फरवरी : आज का दिन कई बड़ी हस्तियों के नाम के साथ दर्ज, जानिए अन्य प्रमुख घटनाएं

हर गुजरता दिन इतिहास (History) में कुछ घटनाओं को जोड़कर जाता है. 16 फरवरी का दिन भी इसका अपवाद नहीं है. इतिहास में 16 फरवरी (16 February) के नाम पर भी बहुत सारी घटनाएं दर्ज हैं.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
itihas

इतिहास 16 फरवरी : कई बड़ी हस्तियों के नाम के साथ दर्ज है आज का दिन( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

हर गुजरता दिन इतिहास (History) में कुछ घटनाओं को जोड़कर जाता है. 16 फरवरी का दिन भी इसका अपवाद नहीं है. इतिहास में 16 फरवरी (16 February) के नाम पर भी बहुत सारी घटनाएं दर्ज हैं. आज का दिन इतिहास में कई बड़ी हस्तियों के नाम के साथ दर्ज है. यही वह दिन है, जब 1959 में फिदेल कास्त्रो ने क्यूबा का शासन अपने हाथ में लिया था. 1944 में आज ही के दिन हिंदी सिनेमा के पितामह दादा साहब फाल्के का निधन हुआ. 16 फरवरी को ही हिंदी के प्रख्यात लेखक सूर्यकांत त्रिपाठी निराला और बांग्ला साहित्य के प्रतिष्ठित नाम शरत चंद्र चट्टोपाध्याय का जन्म हुआ था.

16 फरवरी की तारीख पर इतिहास में दर्ज कुछ अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:-

  • 1759 : मद्रास पर फ्रांस का कब्जा समाप्त हुआ.
  • 1896 : हिंदी साहित्य के सशक्त हस्ताक्षर सूर्यकांत त्रिपाठी निराला का जन्म हुआ था.
  • 1937 : अमेरिका के वैज्ञानिक वालेस कैरोदर्स को नायलान का पेटेंट मिला. इसका इस्तेमाल शुरू में टूथब्रश बनाने के लिए किया गया था.
  • 1938 : प्रख्यात बांग्ला साहित्यकार शरतचंद्र चट्टोपाध्याय का निधन हुआ था.
  • 1944 : हिंदी सिनेमा के पितामह कहे जाने वाले दादा साहब फाल्के का निधन हुआ था. उनके सम्मान में दिए जाने वाले दादा साहब फाल्के पुरस्कार को सिनेजगत का सबसे प्रतिष्ठित सम्मान माना जाता है.
  • 1956 : भारत के महान वैज्ञानिक मेघनाद साहा का निधन. उन्हें विज्ञान में साहा इक्वेशन के लिए याद किया जाता है.
  • 1959 : तानाशाह जनरल फुलगेंसियो बतिस्ता की सेनाओं को हराने के बाद फिदेल कास्त्रो ने क्यूबा का शासन अपने हाथों में लिया.
  • 1959 : टेनिस के महान खिलाड़ियों में शुमार जान मैकनरो का जन्म. मैकनरो को उनके आक्रामक खेल के अलावा कोर्ट पर उनके गुस्सैल व्यवहार के लिए जाना जाता है.
  • 1969 : जमाने भर में मशहूर उर्दू शायर मिर्जा गालिब की 100वीं पुण्यतिथि पर उनके सम्मान में डाक टिकट जारी किया गया.
  • 1971 : पश्चिमी पाकिस्तान और चीन के बीच राजमार्ग को औपचारिक तौर पर खोला गया.
  • 1987 : पनडुब्बी से पनडुब्बी तक मार करने वाले प्रक्षेपास्त्र को भारतीय नौसेना में शामिल किया गया.
  • 1998 : इंडोनेशिया में बाली से रवाना हुआ चीन एयरलाइंस का विमान ताइवान के ताइपै में उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हुआ. विमान में सवार सभी 197 लोगों के अलावा जमीन पर भी कम से कम 7 लोगों ने दुर्घटना में अपनी जान गंवा दी.
  • 2001 : फिलिपीन की राजधानी मनीला में जूतों के अनूठे संग्रहालय का उद्घाटन. यहां तरह तरह के जूतों के हजारों जोड़े रखे गए हैं.
  • 2005 : क्योतो करार लागू किया गया. यह पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से की गई अन्तरराष्ट्रीय संधि है.
  • 2013 : पाकिस्तान के हजारा इलाके के एक बाज़ार में बम धमाके में 84 लोगों की मौत और 190 घायल हुए.

Source : News Nation Bureau

आज का इतिहास today history aaj ka itihas 16 february History in Hindi
Advertisment
Advertisment