Advertisment

CBSE रिजल्ट से पहले हो गई थी मौत, फिर भी किया मां-बाप का नाम रौशन

विनायक श्रीधर की जिंदगी ने बाकी दो सब्जेक्ट्स में बैठने से पहले ही ने उनका साथ छोड़ दिया.

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
CBSE रिजल्ट से पहले हो गई थी मौत, फिर भी किया मां-बाप का नाम रौशन

(सांकेतिक फोटो)

Advertisment

सीबीएसई की दसवीं कक्षा (CBSE 10th) का छात्र विनायक श्रीधर स्टीफन हॉकिंग (Stephen Hawking) को अपना आदर्श मानता था. श्रीधर ने अपनी मृत्यु से पहले सीबीएसई की 10वीं कक्षा की जिन 3 सब्जेक्ट्स का एग्जाम दिया उन सभी में उसने लगभग 100 प्रतिशत अंक हासिल किए.

विनायक श्रीधर की जिंदगी ने बाकी दो सब्जेक्ट्स में बैठने से पहले ही ने उनका साथ छोड़ दिया. उसने अंग्रेजी में 100 अंक हासिल किए, विज्ञान में 96 और संस्कृत में 97 अंक हासिल किए.

यह भी पढ़ें- फेल होने के डर से रिजल्ट के दो दिन पहले छात्रा ने लगाई फांसी, परिवार ने देखा तो रह गए हैरान

श्रीधर जब 2 साल का था तब उसे मस्कुलर डिस्ट्रॉफी (मांसपेशियों से संबंधी बीमारी) से ग्रसित हो गया था. विनायक श्रीधर 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में टॉप करना, अंतरिक्ष यात्री बनना चाहता था. यह बीमारी डिस्ट्रोफिन की कमी के कारण होती है, जो एक तरह का प्रोटीन होता है. यह मांसपेशियों को सही काम करने में मदद करता है.

यह भी पढ़ें- राजस्थान: दुल्‍हन विदा हो कर जा रही थी ससुराल, तभी रास्‍ते में हुई ये अनहोनी...

विनायक श्रीधर नोएडा के एमिटी इंटरनेशनल स्कूल का छात्र था. सीबीएसई 10वीं के नतीजे सोमवार को घोषित किए गए थे. उनकी मां ममता ने बताया, 'विनायक कहता था कि वह एस्ट्रोनॉट बनना चाहता है. वह कहता था कि अगर स्टीफन हॉकिंग्स ऑक्सफोर्ड में पढ़ाई और कॉस्मोलॉजी में नाम कमा सकते हैं तो मैं भी स्पेस में जा सकता हूं. उसे पूरी उम्मीद थी कि वह जरूर टॉप करेगा.' उनकी मां से बताया कि उसके विश्वास को देखकर हम दंग रह जाते थे और उसे हमेशा प्रेरित करते थे.

HIGHLIGHTS

  • विनायक श्रीधर स्टीफन हॉकिंग को अपना आदर्श मानता था
  • उसने लगभग 100 प्रतिशत अंक हासिल किए
  • श्रीधर जब 2 साल का था तब उसे मस्कुलर डिस्ट्रॉफी से ग्रसित हो गया था

Source : News Nation Bureau

noida news CBSE 10th Result Noida CBSE exam CBSE 10th Exam Result 10th Exam Result Vinayak Sridhar
Advertisment
Advertisment
Advertisment