CSIR NET जून 2019 का एडमिट कार्ड वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) द्वारा जारी किया गया है और उम्मीदवार CSIR की आधिकारिक वेबसाइट - csirhrdg.res.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए csirhrdg.res.in पर जाएं और लॉगइन करने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म नंबर और जन्मतिथि डालें. CSIR NET Admit Card 2019 का प्रिंट आउट प्राप्त कर लें और परीक्षा के दिन परीक्षा केंद्र पर फोटो आईडी कार्ड जैसे वोटर आईडी कार्ड / पैन कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / Adhaar Card / Photo ID लाना अनिवार्य होगा.
जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) और लेक्चरशिप (एलएस) के लिए संयुक्त सीएसआईआर यूजीसी राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा 16 जून, 2019 को आयोजित की जाएगी. उम्मीदवारों को CSIR NET एडमिट कार्ड के बिना परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं होगी. कोई भी उम्मीदवार उस परीक्षा में उपस्थित नहीं हो सकता है जिसका एडमिट कार्ड सीएसआईआर द्वारा जारी नहीं किया गया है.
यह भी पढ़ें: RBSE 8th Result 2019: राजस्थान बोर्ड 8वीं का रिजल्ट कल होगा जारी, यहां से करें चेक
Joint CSIR UGC NET 2019 Important Dates
Download of Admit Card- 5 June 2019
Date of Exam- 16 June 2019
यह भी पढ़ें: MSBSHSE Maharashtra SSC 10th Result 2019: इस बार Feel Good कराएगा महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं का रिजल्ट
How to Download CSIR UCG NET Admit Cad
Step-1- ऑफिशियल वेबसाइट csirhrdg.res.in पर विजिट करें.
Step-2- ‘News and Announcements’ सेक्शन पर क्लिक करें.
Step-3- download admit card के लिंक पर क्लिक करें.
Step-4- अपना login credentials डालें जैसे - Application Form Number, Date of Birth and Captcha Code
Step-5- Submit के बटन पर क्लिक करें.
Step-6- अपना एडमिट कार्ड प्रिंट करें.
HIGHLIGHTS
- CSIR NET जून 2019 का एडमिट कार्ड जारी.
- CSIR NET जून 2019 का एडमिट कार्ड यहां करें डाउनलोड.
- परीक्षा केंद्र पर ये डॉक्यूमेंट्स लेकर जाएं.
Source : News Nation Bureau