दिल्ली में आमतौर पर दिसंबर के आखिरी में नर्सरी एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो जाती है, लेकिन इस बार कोरोना के चलते अभी तक प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ मंगलवार को प्राइवेट स्कूलों के प्रिंसिपल की बैठक हुई, जिसमें यह मुद्दा उठाया गया और इसी पर मुख्यमंत्री केजरीवाल ने नर्सरी एडमिशन की प्रक्रिया जल्द शुरू करने का आश्वासन दिया हैं.
यह भी पढ़ें : UGC NET 2021: NTA मई में आयोजित करेगा परीक्षाएं, यहां देखें डेटशीट
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सरकार होने के नाते ज़िम्मेदारी है कि किसी बच्चे और अभिभावक के साथ अन्याय न हो. प्राइवेट स्कूल को स्कूल चलाने की छूट है, प्राइवेट स्कूल को हम अपना पार्टनर मानते हैं.
यह भी पढ़ें : 6000mAh बैटरी के साथ भारत में आज लॉन्च होगा Poco M3, जानें कीमत
केजरीवाल ने कहा कि सभी बच्चे स्कूल में दोबारा लौटना था, लेकिन अभिभावकों को चिंता है. स्कूल खोलने का अनुभव कई देशों में अच्छा नही रहा है. कोई अभिभावक नहीं चाहता कि उसके बच्चे को कोरोना हो जाये.
यह भी पढ़ें : 'राम मंदिर के चंदे से शराब पीते हैं बीजेपी के लोग', कांग्रेस नेता कांतिलाल भूरिया ने लगाए गंभीर आरोप
अब वैक्सीन आ गया है तो कुछ क्लास के लिए स्कूल खोले हैं. नर्सरी एडमिशन खोलने की मांग की गयी थी, तुरंत नर्सरी एडमिशन को खोलने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. इस बार कोरोना की वजह से देरी हुई लेकिन अब नर्सरी एडमिशन की प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा.
Source : News Nation Bureau