अमेरिका की पहचान माना जाने वाला स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी दरअसल अमेरिका को फ्रांस की तरफ से तोहफे में मिला था और यह 17 जून के ही दिन अमेरिका को सौंपा गया था.
फ्रांस से उपहार के स्वरूप में मिला था
4 जुलाई 1776 को अमेरिका की स्वतंत्रता की स्मृति में फ्रांसीसियों द्वारा उपहार स्वरूप दिए गए स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी का निर्माण फ्रांस और अमेरिका दोनों के संयुक्त प्रयासों से किया गया. दोनो देशों की सरकारों के बीच हुए एक समझौते के तहत अमेरिकी लोगों ने इस मूर्ति का आधार बनाया जबकि फ्रांसीसी लोगों ने मूर्ति को आकार और स्वरूप दिया. तांबे की यह शानदार प्रतिमा अमेरिका के न्यूयार्क शहर के मैनहट्टन में ‘लिबर्टी द्वीप’ पर स्थित हैl 17 जून की तारीख पर इतिहास में दर्ज अन्य घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:- 1799 : नेपोलियन बोनापार्ट ने इटली को अपने साम्राज्य में शामिल किया.
1855 : स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी न्यूयॉर्क के बंदरगाह पहुंचा.
1938 : जापान ने चीन के खिलाफ युद्ध की घोषणा की थी.
1944 : जर्मनी ने द्वितीय विश्व युद्ध में समर्पण किया.
1970 : शिकागो में पहली बार किडनी प्रत्यारोपण का ऑपरेशन हुआ.
1974 : ब्रिटेन की संसद में बम धमाका, 11 लोग घायल.
2002 : कराची में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास को दोबारा खोला गया.
2004 : मंगल पर पृथ्वी की चट्टानों से मिलते-जुलते पत्थर मिले.
2004 : बगदाद में सेना के भर्ती केन्द्र पर विस्फोट में 42 लोगों की मौत. 2008 : देश में विकसित हल्के लड़ाकू विमान 'तेज़स' का बेंगलूर में सफलतापूर्वक परीक्षण.
2008: रूस ने अपने विनाशकारी रासायनिक हथियारों का जखीरा 2012 तक नष्ट करने की दिशा में क़दम बढ़ाया.
2008 : कनाडा सरकार ने तमिल वर्ल्ड मूवमेंट संगठन को आतंकवादी समूहों की सूची में डाला.
Source : Bhasha