जेम्स पीबल्स, माइकल मेयर और डिडियेर क्वीलोज को संयुक्त रूप से भौतिकी का 2019 का नोबेल पुरस्कार दिया गया. इस बार 2019 का भौतिक का नोबल पुरस्कार तीन वैज्ञानिकों को दिया गया है. तीनों वैज्ञानिक को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार अंतरिक्ष के क्षेत्र में उनके रिसर्च के कारण दिया गया है. कनाडा मुल के अमेरिकी जेम्स पीबल्स को भौतिकी अंतरिक्ष (physical cosmology) में खोज के लिए 2019 का भौतिकी का नोबेल पुरस्कार दिया गया है.
वहीं, स्विट्जरलैंड के वैज्ञानिक माइकल मेयर और डिडियेर क्वीलोज को सौर की तरह एक तारे की परिक्रमा करने वाले 'एक्सोप्लानेट' की खोज के लिए नोबेल पुरस्कार से अलंकृत किया गया. एक्सोप्लानेट उस ग्रह को कहते हैं जो सौर मंडल से बाहर होते हैं. यह पुरस्कार इस बार तीन वैज्ञानिक को संयुक्त रूप से दिया गया है. जिसमें पुरस्कार का आधा भाग जेम्स पीबल्स को दिया गया. वहीं आधे भाग को माइकल मेयर और डिडियेर क्वीलोज को संयुक्त रूप से दिया गया.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो