आज साल के तीसरे महीने का नौंवा दिन है. इस दिन कई घटाओं के चलते ये प्रमुख है. ग्रेगैरियन कैलंडर के अनुसार 9 मार्च (important events 9th march) वर्ष का 68वां (लीप वर्ष में यह 69वां) दिन है. साल में अभी और 297 दिन शेष हैं. ये दिन प्रमुख हस्तियों के बर्थडे के चलते इतिहास में दर्ज है. इस दिन साल 1934 में अंतरिक्ष में पहली बार कदम रखने वाले यूरी गागरिन का जन्म (yuri gagrin birthday) भी हुआ था. इस दिन के इतिहास में एक प्यारी-सी घटना भी दर्ज है. दरअसल, साल 1959 (history of 9th march) में नौ मार्च के दिन दुनियाभर में बच्चियों की पसंदीदा बार्बी डॉल को न्यूयार्क के अमेरिकन टॉय फेयर में पहली बार पेश किया गया था. तो, चलिए जानकारी के लिए आपको बताते हैं कि किन वजहों से ये दिन महत्वपूर्ण माना जाता है.
यह भी पढ़े : International Women's Day 2022: अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस है बेहद खास, जानें इस दिन से जुड़ा अनसुना इतिहास
9 मार्च, 2022 की महत्त्वपूर्ण घटनाएं (9 march history of world)
1999 - ब्रिटिश उद्योगपति स्वराज पाल को सेंट्रल बर्मिघम विश्वविद्यालय द्वारा डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की गयी, फ़्रांसिस्को फ़्लोरेस अल सल्वाडोर (द. अमेरिका) के राष्ट्रपति चुने गए.
2003 - पेरू के पूर्व राष्ट्रपति अलवर्टो फूजीमोरी के ख़िलाफ़ इंटरपोल ने गिरफ़्तारी का वारंट जारी किया.
2004 - पाकिस्तान ने 2000 किमी. की मारक क्षमता वाले सतह तक मार करने वाले 'शाहीन-2' (हत्फ-6) प्रक्षेपास्त्र का सफल परीक्षण किया.
2005 - थाक्सिन शिनवात्रा दूसरे कार्यकाल के लिए थाइलैंड के प्रधानमंत्री चुने गए.
2007 - ब्रिटेन में भारतीय डॉक्टरों को भेदभाव वाले प्रवासी नियमों पर क़ानूनी कामयाबी मिली.
2008 - गोवा के राज्यपाल एस.सी.जमीर ने महाराष्ट्र के राज्यपाल का अतिरिक्त कार्यभार ग्रहण किया. मलेशिया में हुए संसदीय चुनाव में पूर्व प्रधानमंत्री अब्दुल्ला अहमद बदावी पराजित हुए.
2009 - तमिलनाडु ने पश्चिम बंगाल को 66 रनों से पराजित कर विजय हरारे ट्रॉफी जीती.
2018 - बिप्लब कुमार देब ने भारतीय राज्य त्रिपुरा के दसवें मुख्यमन्त्री के रूप में शपथ ली.
यह भी पढ़े : मोदी सरकार का फैसला- प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों की आधी सीटों पर सरकारी कॉलेज जितनी लगेगी फीस
9 मार्च को जन्मे लोग (9 march born special people)
1864 : प्रख्यात मराठी लेखक हरि नारायण आप्टे का जन्म
1915 - डॉ. नगेन्द्र, भारत के प्रसिद्ध हिन्दी साहित्यकार
1930 - सोली जहांगीर सोराबजी, रख्यात भारतीय विधिवेत्ता और भारत के पूर्व महान्यायवादी हैं
1931 - कर्ण सिंह, भारतीय राजनेता और लेखक
1938 - हरिकृष्ण देवसरे, प्रसिद्ध बाल साहित्यकार एवं संपादक
1948 : एयर इंडिया इंटरनेशनल की स्थापना
1951 - उस्ताद ज़ाकिर हुसैन, मशहूर तबला वादक
1956 - शशि थरूर, भारतीय लेखक और राजनीतिज्ञ
1985 - पार्थिव पटेल, भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी.
1996 - दरशील सफ़ारी, भारतीय बाल कलाकार
1934 - यूरी गागरीन, भूतपूर्व सोवियत संघ के विमान चालक और अंतरिक्षयात्री
यह भी पढ़े : NEET UG Counselling: NEET में माइग्रेशन सर्टिफिकेट की मान्यता हुई खत्म, मेडिकल काउंसलिंग का बड़ा फैसला
9 मार्च को हुए निधन (9 march death)
1941 - जॉर्ज अब्राहम ग्रियर्सन - प्रसिद्ध इतिहासकार, अंग्रेज़ी साहित्यकार तथा अन्वेषक
1968 - हरिशंकर शर्मा - भारत के प्रसिद्ध साहित्यकार, कवि, लेखक, व्यंग्यकार और पत्रकार
1969 - हारमसजी पेरोशा मोदी, टाटा समूह और भारत के एक प्रशासक के साथ जुड़े एक प्रख्यात पारसी व्यापारी थे
1971 - के. आसिफ़, प्रसिद्ध फ़िल्म निर्माता-निर्देशक
1994 - देविका रानी, भारतीय अभिनेत्री
1996 - अख़्तरुल ईमान - उर्दू नज़्म के नए मानक स्थापित करने वाले अद्वितीय शायर थे
1997 - बी. जी. रेड्डी, मद्रास विधान सभा के सदस्य थे
2012 - जॉय मुखर्जी - हिन्दी फ़िल्मों के मशहूर अभिनेता और निर्माता निर्देशक