NEET 2020: नीट 2020 परीक्षा में हिस्सा लेने जा रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर आई है. 3 मई 2020 से शुरू होने वाली नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट-यूजी (NEET-UG) की परीक्षा में अब अभ्यर्थी बुर्का, हिजाब, कड़ा और किरपान जैसी चीजें पहनकर जा सकेंगे लेकिन NTA ने इसके साथ कुछ नियम भी बनाये हैं. परीक्षा दो बजे शुरू होगी और गेट 12:30 बजे बंद हो जाएंगे.
आपको इन सब चीजों को पहनकर परीक्षा में शामिल होने के लिए 1 घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचकर रिपोर्ट करना होगा. बता दें कि इस परीक्षा के लिए आप 2 दिसंबर 2019, शाम 4 बजे से रजिस्ट्रेशन भी कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: हिमसागर एक्सप्रेस नहीं, यह है भारत की सबसे लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेन, पढ़ें पूरी खबर
हालांकि NEET-UG परीक्षा में किसी तरह का फ्रॉड ना हो इसके लिए पहले से ही पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इस बार AI का इस्तेमाल किया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यदि आप इस परीक्षा में ड्रेस कोड के अलावा कुछ और पहनते हैं या मेडिकल कारणों की वजह से अगर आपको कोई खास उपकरण परीक्षा में ले जाना है तो आपको डमिट कार्ड जारी करने से पहले ही इसके लिये अनुमति लेनी होगी.
यह भी पढ़ें: अयोध्या मामलाः जमीयत-उलेमा-ए-हिंद आज सुप्रीम कोर्ट में दाखिल करेगा पुनर्विचार याचिका
बता दें कि इस बार की NEET-UG परीक्षा में ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज(AIIMS) और जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (JIPMER), पुडुचेरी के उम्मीदवार भी NEET में शामिल होंगे.
इसके पहले ये अपडेट आया था कि इस बार NEET-UG 2020 परीक्षा 11 भाषाओं में आयोजित की जाएगी और पहली बार इंफॉर्मेशन बुलेटिन को इन सभी 11 भाषाओं में उपलब्ध कराया जाएगा.
यह भी पढ़ें: हैदराबाद के बाद अब बेंगलुरु हुआ शर्मसारः दादी को थी पोती की चाह, न हुई पूरी तो नवजात को छत से फेंका
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार सुरक्षा की दृष्टि से उम्मीदवारों को पोस्टकार्ड साइज फोटो भी अपलोड करनी होगी. यह पासपोर्ट साइज फोटो से अलग होगी. यानी अब उम्मीदवारों को पासपोर्ट साइज फोटो के अलावा पोस्टकार्ड साइज फोटो भी अपलोड करनी होगी. हालांकि परीक्षा के पैटर्न में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
HIGHLIGHTS
- नीट-यूजी 2020 की परीक्षा में बुर्का, हिजाब पहन कर जाने की मिली आजादी.
- 3 मई 2020 से शुरू होने वाली नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट-यूजी (NEET-UG) की परीक्षा.
- इस परीक्षा के लिए 2 दिसंबर 2019 शाम 4 बजे से शुरू हो रहा है रजिस्ट्रेशन.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो