NEET UG 2021: नीट यूजी काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन जारी, जानिए ये है प्रक्रिया 

काउंसलिंग के जरिए एमबीबीएस के लिए 89,395 सीटों, बीडीएस के लिए 27,948, आयुष के लिए 9,720, बीवीएससी और एएच कोर्स के लिए 603 सीटों पर छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
neet

NEET UG Counselling 2021( Photo Credit : file photo)

Advertisment

NEET UG Counselling 2021: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी की ओर से अखिल भारतीय कोटा की सीटों पर राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा स्नातक (नीट यूजी) काउंसलिंग, 2021 के लिए पंजीयन की शुरुआत आज बुधवार, से हो गई है. काउंसलिंग के पहले राउंड के लिए पंजीयन की यह प्र​क्रिया 24 जनवरी तक चलेगी. छात्रों को अपने पंजीयन के बाद 20 से 24 जनवरी तक च्वाइस फिलिंग (कॉलेज विकल्प) की प्रक्रिया पूरी करनी होगी. कॉलेजों की ओर से छात्रों का सत्यापन 25 और 26 जनवरी को करा जाएगा. 29 जनवरी, 2022 को पहले राउंड की सीट अलॉटमेंट का ऐलान किया जाएगा. 

NEET UG Counselling 2021: ऑनलाइन पंजीयन की प्रक्रिया

नीट यूजी काउंसलिग राउंड-1 के लिए पंजीयन प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर ही आयोजित की जाएगी. किसी भी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. इस बार सुप्रीम कोर्ट में याचिका पर सुनवाई के कारण काउंसलिंग प्रक्रिया में देरी  हुई है. 

इन सीटों पर मिलेगा प्रवेश

राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा स्नातक (नीट यूजी) काउंसलिंग 2021 के माध्यम से चयनित छात्रों को मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस, बीडीएस और अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश मिलेगा. काउंसलिंग के जरिए एमबीबीएस के लिए 89,395 सीटों, बीडीएस के लिए 27,948, आयुष के लिए 9,720, बीवीएससी और एएच कोर्स के लिए 603 सीटों पर छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा. इसके अलावा एम्स में बीएससी नर्सिंग के लिए 1,899 और जीपमर में एमबीबीएस के लिए 249 सीटों पर दाखिला होना है.

कैसे करें अपना आवेदन

1. सबसे पहले छात्र मेडिकल काउंसलिंग कमेटी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं

2. अब यहां होम पेज पर दिखाई दे रहे न्यूज एंड इवेंट के सेक्शन में जाएं

3. नीट यूजी काउंसलिंग रेजिस्ट्रेशन से जुड़ा लिंक मिलेगा. इस पर क्लिक करें
4. अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे

5. यहां मांगी जा रही जानकारी को भर दें

6. अब सभी जरूरी जानकारी को दस्तावेजों को अपलोड करें

7. आवेदन शुल्क जमा करें. सबमिट के बटन पर क्लिक करें

 

HIGHLIGHTS

  • 29 जनवरी, 2022 को पहले राउंड की सीट अलॉटमेंट का ऐलान किया जाएगा
  • एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर ही आयोजित की जाएगी
  • छात्रों का सत्यापन 25 और 26 जनवरी को करा जाएगा
Neet ug registration begins neet ug schedule neet ug counselling neet ug counselling 2021 neet ug counselling schedule
Advertisment
Advertisment
Advertisment