Advertisment

Today History: मदर टेरेसा का जन्मदिन आज, जानें 26 अगस्त का इतिहास

देश दुनिया के इतिहास में 26 अगस्त की तारीख पर दर्ज कुछ अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा यहां देखिए

author-image
Aditi Sharma
New Update
mother teresa 75

मदर टेरेसा का जन्मदिन आज, जानें 26 अगस्त का इतिहास( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

बीसवीं सदी में जन्म लेने वाले लोगों को सदा इस बात का गुरूर रहेगा कि उन्होंने उस दौर में सांस ली है, जिस दौर में मदर टेरेसा जैसी महान विभूति इस दुनिया में थीं. 26 अगस्त 1910 की तारीख इतिहास में भारत रत्न मदर टेरेसा के जन्मदिन के तौर पर दर्ज है. देश दुनिया के इतिहास में 26 अगस्त की तारीख पर दर्ज कुछ अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा निम्नलिखित है...

1303: अलाउद्दीन ख़िलजी ने चित्तौड़गढ़ पर क़ब्ज़ा किया.

1541: तुर्की के सुलतान सुलेमान ने बुडा और हंगरी को अपने कब्जे में किया.

1910: भारत रत्न से सम्मानित मदर टेरेसा का जन्म.

1914: बंगाल के क्रांतिकारियों ने कलकत्ता में ब्रिटिश बेड़े पर हमला कर 50 माउजर और 46 हज़ार राउंड गोलियां लूटी.

1982: नासा ने टेलीसेट-एफ का प्रक्षेपण किया.

1988: म्यांमार की अहिंसावादी नेता आंग सान सू ची मोर्चा लेकर रंगून पहुंचीं.

2002: दक्षिण अफ़्रीका के जोहानिसबर्ग शहर में दस दिवसीय पृथ्वी सम्मेलन शुरू.

2007: पाक-अफ़ग़ान सीमा पर अमेरिकी नेतृत्व वाली सेना ने 12 तालिबानियों को मार गिराया.

2015: अमेरिका के वर्जीनिया में दो पत्रकारों की गोली मारकर हत्या.

Source : Bhasha

26 august today history Mother Teresa history today
Advertisment
Advertisment