Advertisment

Today History: क्यों है आज का दिन खास, जानें 30 अगस्त इतिहास

30 अगस्त का भारतीय इतिहास में काफी महत्व है. इस दिन एक ऐसी घटना घटी थी जिसने भारत के इतिहास को प्रभावित किया. दारा शिकोह मुगल सम्राट शाहजहां के बड़े बेटे और उनकी गद्दी के वारिस थे.

author-image
Aditi Sharma
New Update
Today History

आज का इतिहास( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

30 अगस्त का भारतीय इतिहास में काफी महत्व है. इस दिन एक ऐसी घटना घटी थी जिसने भारत के इतिहास को प्रभावित किया. दारा शिकोह मुगल सम्राट शाहजहां के बड़े बेटे और उनकी गद्दी के वारिस थे. दारा शिकोह उदार सोच के मुगल राजकुमार थे. पिता की बीमारी के बाद भाइयो के बीच पिता के साम्राज्य पर कब्जे की जंग तेज हो गई. उस जंग में कट्टर इस्लामी विचारों वाले औरंगजेब विजयी रहे और 1659 में दारा शिकोह को फांसी दे दी. औरंगजेब के सम्राट बनने के बाद देश ने कट्टरता का एक दौर देखा. दारा शिकोह अगर सम्राट बनते तो स्थिति अलग होती. इस तारीख में दर्ज अन्य अहम घटनाओं का सिलसिलेबार ब्योरा निम्न प्रकार से है...

1559: महान सम्राट अकबर के बेटे और मुगल वंश के शासक जहांगीर का जन्म.

1659: पिता के तख्त पर कब्जे के लिए औरंगजेब ने अपने बड़े भाई दारा शिकोह को फांसी दी.

1682: ब्रिटिश धर्मसुधारक विलियम पेन को इंग्लैंड छोड़ना पड़ा। वह अमेरिका पहुंचे और पेनिसिल्वानिया की स्थापना की ताकि लोग धार्मिक स्वतंत्रता का इजहार कर सकें.

1780: अमेरिका में गद्दारी और विश्वासघात का पर्यायवाची बन चुके जनरल बेनेडिक्ट अर्नोल्ड ने ब्रिटिश सेना के सामने आत्मसमर्पण करने का वादा किया.

1806: न्यूयॉर्क शहर का दूसरा दैनिक समाचार पत्र 'डेली एडवर्टाइजर' आखिरी बार प्रकाशित किया गया.

1888: क्रांतिकारी कनाईलाल दत्त का जन्म जो भारत की आजादी के लिए फांसी के फंदे पर झूल गए.

1895: लोकसभा के अध्यक्ष रहे भारतीय राजनीतिज्ञ सरदार हुकम सिंह का जन्म.

1903: चित्रलेखा जैसी प्रसिद्ध उपन्यास के लेखक भगवतीचरण वर्मा का जन्म हुआ। वह हिन्दी जगत के प्रमुख साहित्यकार थे.

1923: हिंदी के प्रमुख गीतकार शंकरदास केसरीलाल शैलेंद्र का जन्म हुआ.

1928: रास बिहारी बोस और जवाहरलाल नेहरू ने द इंडिपेंडेंस ऑफ इंडिया लीग की भारत में स्थापना की। इसका मकसद प्रवासी भारतीयों को भारत में ब्रिटिश राज हटाने के लिए प्रेरित करना था.

1947: भारतीय संविधान का प्रारूप तैयार करने के लिए डॉ भीमराव आम्बेडकर के नेतृत्व में एक समिति का गठन किया गया.

1952: भारतीय रिजर्व बैंक के पहले गवर्नर ओसबोर्न स्मिथ का निधन.

1976: अच्छे कथाकार, कहानीकार के अलावा एक बेहतर अभिनेता जी.पी. श्रीवास्तव का निधन.

1984: अंतरिक्ष यान 'डिस्कवरी' की पहली उड़ान.

2003: समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव तीसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने.

2007: जर्मनी के दो वैज्ञानिक गुंटर निमित्ज और आल्फ़ोंस स्टालहोफ़ेन ने अल्बर्ट आइंसटीन के सापेक्षता के सिद्धान्त को ग़लत ठहराने का दावा किया.

2008: बिड़ला परिवार के देश के प्रसिद्ध उद्योगपति कृष्ण कुमार बिड़ला का निधन.

2014: देश के प्रसिद्ध इतिहासकार बिपिन चन्द्र का निधन.

Source : Bhasha

today history history in hindi history today 30 august history
Advertisment
Advertisment