इतिहास में पांच जुलाई का दिन कई ऐतिहासिक घटनाओं के लिए दर्ज है. इस दिन हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान में जनरल मोहम्मद जिया उल-हक के नेतृत्व में पाकिस्तानी सेना ने जुल्फिकार अली भुट्टो सरकार का तख्ता पलट कर देश के शासन पर कब्जा किया था.
ई-कॉमर्स वेबसाइट ऐमजॉन की नींव पांच जुलाई के दिन ही पड़ी थी। ऐमजॉन के नाम से दुनियाभर में अपना व्यवसाय चलाने वाली कंपनी की स्थापना वाशिंगटन में जेफ बेजोस ने पांच जुलाई 1994 को की थी। पांच जुलाई को हुई कुछ ऐतिहासिक घटनाएं यहां देख सकते हैं.
1658 : मुगल शासक औरंगजेब ने अपने बड़े भाई मुराद बख्श को बंदी बनाया.
1811 : वेनेजुएला के सात प्रांतों ने स्पेन के शासन से स्वतंत्रता की घोषणा की.
1922 : नीदरलैंड में पहली बार आम चुनाव हुए.
1935 : फ्रैंकलिन डी. रूजवेल्ट ने अमेरिका के नेशनल लेबर रिलेशंस कानून पर हस्ताक्षर किए.
1950 : नये कानून के तहत सभी यहूदियों को इस्राइल में रहने की अनुमति दी गयी.
1954 : बीबीसी ने अपने पहले टीवी समाचार बुलेटिन का प्रसारण किया.
1959 : इंडोनेशिया में संविधान बहाल किया गया.
1960 : मंगोलिया ने संविधान अपनाया.
1962 : अल्जीरिया 132 साल के फ्रांसीसी शासन से आजाद हुआ.
1968 : भारत की पहली पनडुब्बी सोवियत रूस से पहुंची.
1977 : जनरल मोहम्मद जिया उल-हक के नेतृत्व में पाकिस्तानी सेना ने तख्ता पलट कर देश के शासन पर कब्जा किया.
1994 : जेफ बेजोस ने ई-कॉमर्स वेबसाइट ऐमजॉन की स्थापना की.
2013 : इराक की राजधानी बगदाद की एक मस्जिद पर हुए बम हमले में 15 लोगों की मौत.
Source : Bhasha