MP Police Constable Recruitment: मध्य प्रदेश पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा का फिजिकल टेस्ट 16 अक्टूबर 2024 से शुरू होने जा रहा है. इस बार भर्ती प्रक्रिया में कई जरूरी बदलाव किए गए हैं. फिजिकल टेस्ट में शामिल होने वाले उम्मीदवार ये जानकारी आपके लिए ही है. टेस्ट में अंक निर्धारण की नई व्यवस्था लागू की गई है.
फिजिकल टेस्ट में नए नियम
पहले अभ्यर्थियों को 800 मीटर दौड़ को 2.45 मिनट में पूरा करना होता था, लेकिन अब इस दौड़ के लिए अंकों का निर्धारण किया गया है. जैसे कि लिखित परीक्षा में अंक मिलते हैं, उसी तरह फिजिकल टेस्ट भी अब 100 अंकों का होगा. इसके अंतर्गत अभ्यर्थियों को कई प्रतियोगिताओं के आधार पर अंक दिए जाएंगे, जिनसे मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी.
800 मीटर दौड़
पुरुषों के लिए: यदि पुरुष अभ्यर्थी दौड़ को 2.04 मिनट में पूरा करते हैं, तो उन्हें 40 अंक मिलेंगे.
महिलाओं के लिए: महिलाओं को दौड़ पूरी करने के लिए 2.56 मिनट का समय दिया गया है, जिसके लिए उन्हें भी 40 अंक मिलेंगे.
गोला फेंक
पुरुषों के लिए: 7.260 किलोग्राम का गोला 28.74 फीट दूर फेंकने पर पुरुष अभ्यर्थियों को 30 नंबर मिलेंगे.
महिलाओं के लिए: 4 किलोग्राम का गोला 23 फीट दूर फेंकने पर महिलाओं को 30 अंक दिए जाएंगे.
लंबी कूद
पुरुषों के लिए: 18.27 फीट की लंबी कूद पर पुरुषों को 30 अंक मिलेंगे.
महिलाओं के लिए: महिलाओं को 14 फीट की कूद पर 30 अंक प्राप्त होंगे.
भर्ती प्रक्रिया का विवरण
इस भर्ती प्रक्रिया में कुल 7411 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, जिसमें आरक्षक जीडी के लिए 7090 पद और रेडियो ऑपरेटर के लिए 321 पद शामिल हैं.
आवेदन प्रक्रिया: 26 जून 2023 को आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई थी.
लिखित परीक्षा: लिखित परीक्षा का आयोजन 12 अगस्त से 12 सितंबर 2023 के बीच हुआ.
परिणाम: लिखित परीक्षा का परिणाम 7 मार्च 2024 को घोषित किया गया.
फिजिकल टेस्ट: 16 अक्टूबर 2024 से 58,730 अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट शुरू होगा.
RFID तकनीक का उपयोग
इस बार भर्ती प्रक्रिया में एक और खास बात यह है कि दौड़ की सटीक माप के लिए RFID (रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन) तकनीक का उपयोग किया जाएगा. अभ्यर्थियों के पैरों में RFID डिवाइस की रिंग लगाई जाएगी, जिससे उनकी दौड़ का सटीक डेटा प्राप्त किया जा सकेगा.
ये भी पढ़ें-कोई Harvard तो कोई Oxford University से है पढ़ा, ये हैं भारत के सबसे ज्यादा पढ़ें लिखें नेता
ये भी पढ़ें-Sarkari Naukri 2024: इलाहाबाद हाईकोर्ट में 10वीं पास के लिए बंपर वेकैंसी, जानें कैसे करें अप्लाई