NEET PG 2024: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंस (NBEMS) जल्द ही नेशनल एलिजिबिलिटी-कम-एंट्रेंस टेस्ट पोस्टग्रेजुएट (NEET PG 2024) की आंसर-की जारी करेगा. पेपर लीक और स्थगित होने के कई आरोपों के बाद 11 अगस्त को परीक्षा आयोजित की गई थी. अब आंसर-की जारी होने की उम्मीद की जा रही है. 2,28,540 उम्मीदवारों के लिए NEET PG परिणाम 2024 की घोषणा MD, MS, PG मेडिकल पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए कट-ऑफ पर्सेंटाइल के साथ की जाएगी. NEET PG आंसर-की चैलेंज विंडो आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जारी की जाएगी.
एनबीईएमएस ने 170 शहरों में 416 केंद्रों पर दो शिफ्टों में नीट पीजी 2024 का आयोजन किया था. प्रोविजनल आंसर-की का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी नजर बनाए रखें.
NEET PG 2024: ऐसे डाउनलोड कर पाएंगे नीटी पीजी आंसर-की
सबसे पहले उम्मीदवार NBEMS की आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जाएं.
इसके बाद 'NEET PG 2024 प्रोविजनल आंसर की'लिंक पर क्लिक करें.
आपको उत्तर कुंजी अपना आवेदन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी.
इसके बाद NEET PG 2024 प्रोविजनल आंसर की स्क्रीन पर दिखाई देगी.
नीट पीजी 2024 की परीक्षा 11 अगस्त को देश भर में की गई थी. पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3.30 बजे से शाम 7 बजे तक आयोजित की गई थी. इस साल, कुल 2,28,540 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे, जो देश भर के 170 शहरों में 416 केंद्रों पर दो शिफ्टों में आयोजित की गई थी.
NEET पीजी की परीक्षा पहले मई में होने वाली थी लेकिन नीट यूजी को लेकर विवाद की वजह से कैंसल कर दी गई थी. फिर अगस्त में परीक्षा का आयोजन किया गया.
ये भी पढ़ें-Independence Day 2024: भारत के बंटवारे में किसका था हाथ? पढ़ें भारत के विभाजन की दर्दनाक कहानी
ये भी पढ़ें-बिहार की बेटी ने बढ़ाई देश की शान, चेतना को मिली USA के वर्जीनिया यूनिवर्सिटी में एडमिशन
ये भी पढ़ें-Success Story: भैंस चराया, शादी का प्रेशर को झेला, लेकिन हार नहीं मानी, बन कर रही IAS ऑफिसर