NEET PG Counselling 2024: नीट पीजी परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी होने के बाद अब काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू होने वाली है. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशंस इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने नीट पीजी के स्कोरकार्ड जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने इस साल नीट पीजी परीक्षा दी थी, वे nbe.edu.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. स्कोरकार्ड जारी होने के बाद, अब काउंसलिंग का शेड्यूल जल्दी ही जारी किया जाएगा. नीट पीजी काउंसलिंग की प्रक्रिया मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) द्वारा आयोजित की जाती है.
इतने सीटों पर होगा अलॉटमेंट
काउंसलिंग से संबंधित किसी भी जानकारी और अपडेट के लिए आपको MCC की आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जाना होगा. इस काउंसलिंग के अंतर्गत 50 प्रतिशत ऑल इंडिया कोटा सीटों के लिए सीट आवंटन किया जाएगा, जबकि बाकी 50 प्रतिशत सीटों के लिए राज्य स्तर पर काउंसलिंग होगी. इस काउंसलिंग के जरिए आपको आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल सर्विसेज, डीम्ड यूनिवर्सिटीज, सेंट्रल यूनिवर्सिटीज, और ईएसआईसी कॉलेजों में एडमिशन मिलेगा.
कैसे करें रजिस्ट्रेशन
काउंसलिंग शेड्यूल जारी होने के बाद, आपको mcc.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा. यहा पर पीजी मेडिकल काउंसलिंग नाम का लिंक मिलेगा, जिस पर क्लिक करके अपनी ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. रजिस्ट्रेशन के बाद, लॉगिन क्रेडेंशियल्स के जरिए एप्लीकेशन फॉर्म भरें, जिसमें व्यक्तिगत और शैक्षणिक डिटेल्स भरना होगा.
फीस भरना और च्वॉइस फिलिंग
जनरल कैटेगरी: 1000 रुपये
एससी, एसटी और ओबीसी कैटेगरी: 500 रुपये
डीम्ड यूनिवर्सिटीज के सभी कैटेगरीज: 5000 रुपये
फीस भरने के बाद, आप च्वॉइस फिलिंग करें, इसके बाद ऑप्शंस स्क्रीन के लेफ्ट साइड पर होंगे. आप जिन विकल्पों को चुनना चाहते हैं, उन्हें राइट साइड पर ले जाएं और तय तारीख से पहले च्वॉइस लॉक कर दें. ड्यू डेट के पहले आप अपनी च्वॉइस को एडिट या डिलीट भी कर सकते हैं.
सीट अलॉटमेंट के नतीजे
एमसीसी द्वारा सीट अलॉटमेंट के नतीजे पहले प्रोविजनल रिजल्ट के रूप में जारी किए जाएंगे. अगर किसी कैंडिडेट को कोई आपत्ति नहीं होती है, तो फाइनल रिजल्ट जारी किया जाएगा.जिन कैंडिडेट्स को सीट आवंटित होती है, उन्हें अपने कॉलेज में समय पर रिपोर्ट करना होगा. अगर आप अपग्रेड का विकल्प चुनते हैं या आपका नाम पहले राउंड में नहीं आता है, तो आपको काउंसलिंग के अगले राउंड का इंतजार करना होगा. इस प्रक्रिया में मॉप-अप राउंड और स्ट्रे वैकेंसी राउंड भी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें-यूपी नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 1 का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक