NEET PG Result 2024: नीट पीजी रिजल्ट जारी, natboard.edu.in पर करें चेक

नीट पीजी 2024 के सभी परीक्षार्थियों का स्कोरकार्ड 30 अगस्त 2024 ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. नीट पीजी 2024 की परीक्षा 11 अगस्त 2024 को देश के 185 शहरों में दो शिफ्टों में आयोजित की गई थी.

author-image
Priya Gupta
New Update
Punjab NEET UG Counselling 2024

Photo-Social Media

Advertisment

NEET PG Result 2024 Declared: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने नीट पीजी 2024 परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है.अब आप अपने रिजल्ट को एनबीईएमएस की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. नीट पीजी 2024 के सभी परीक्षार्थी स्कोरकार्ड 30 अगस्त 2024 ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. एनबीईएमएस ने यह भी कहा है कि सभी प्रश्नों की जांच पूरी तरह से की गई है और किसी भी प्रश्न में तकनीकी त्रुटि नहीं पाई गई है.

नीट पीजी 2024 की परीक्षा 11 अगस्त 2024 को देश के 185 शहरों में दो शिफ्टों में आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में कुल 2 लाख 38 हजार स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था.परीक्षा का आयोजन मास्टर ऑफ सर्जरी (MS), डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (MD) और पीजी डिप्लोमा प्रोग्राम के लिए किया गया था. परीक्षा एक से अधिक शिफ्टों में आयोजित होने के कारण रिजल्ट नॉर्मलाईजेशन प्रक्रिया के आधार पर तैयार किया गया है. 

मेरिट लिस्ट और सीटें

ऑल इंडिया कोटा के लिए 50 फीसदी सीटों के लिए मेरिट लिस्ट अलग से जारी की जाएगी.
राज्य कोटा के लिए राज्य और संघ शासित प्रदेश अपनी योग्यता, पात्रता मानदंड, दिशानिर्देशों और आरक्षण नीति के अनुसार अंतिम मेरिट लिस्ट और कैटेगरी वाइज लिस्ट तैयार करेंगे.यदि रिजल्ट में किसी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़े, तो आप 011-45593000 पर संपर्क कर सकते हैं.

कटऑफ

सामान्य/EWS: 50वां पर्सेंटाइल
जनरल - PwBD: 50वां पर्सेंटाइल
एससी/एसटी/ओबीसी (एससी/एसटी/ओबीसी के दिव्यांग शामिल): 40वां पर्सेंटाइल

नीट पीजी रिजल्ट चेक कैसे करें?

  • उम्मीदवार सबसे पहले nbe.edu.in पर जाएं.
  • होमपेज पर मौजूद NEET-PG रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
  • NEET-PG रिजल्ट पीडीएफ फाइल पर क्लिक करें।
  • आपकी स्क्रीन पर NEET PG रिजल्ट पीडीएफ ओपन हो जाएगी और आप अपना रिजल्ट देख सकेंगे.

ये भी पढ़ें-Sarkari Naukri 2024: न्यूक्लियर पॉवर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में स्टाइपेंडरी ट्रेनी के लिए नौकरी, ऐसे करें अप्लाई

ये भी पढ़ें-UP Police Constable Exam: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में पकड़े गए फर्जी अभ्यर्थी, AI से हो रहा वेरिफिकशन

NEET PG 2024 NEET PG neet pg cut off NEET PG 2023 exam NEET PG Result neet pg news neet pg exam NEET PG Counselling
Advertisment
Advertisment
Advertisment