NEET PG Scorecard 2024: राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा पोस्ट ग्रेजुएशन (NEET PG) स्कोरकार्ड 2024 आज यानी 30 अगस्त को जारी किया जाएगा. इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर पर्सनल स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने 23 अगस्त को नीट पीजी (NEET PG) रिजल्ट 2024 घोषित किया था. एनबीईएमएस ने परिणाम ने जानने के बाद ये नोटिस जारी कर बताया था कि नीट पीजी 2024 में होने वाले उम्मीदवारों का स्कोरकार्ड 30 अगस्त को वेबसाइट पर जारी किया जाएगा.
जिन छात्रों ने श्रेणी-वार नीट पीजी कट-ऑफ पर्सेंटाइल 2024 के बराबर या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं, उन्हें पीजी मेडिकल कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए विचार किया जाएगा. स्पेशल रूप से, मेडिकल परीक्षा बोर्ड ने इस वर्ष नीट पीजी कट-ऑफ अंक जारी नहीं किए हैं. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) जल्द ही डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (MD), मास्टर ऑफ सर्जरी (MS) और पीजी डिप्लोमा कोर्सेस में 50 प्रतिशत अखिल भारतीय कोटा (AIQ) सीटों पर एडमिशन के लिए नीट पीजी काउंसलिंग तारीखों की घोषणा करेगी.
23 अगस्त को नीट पीजी का रिजल्ट जारी किया गया था. इस रिजल्ट में ये बताया गया कि कितनी रैंक आई थी.लेकिन किस सबजेक्ट में कितने नंबर आए थे इसकी जानकारी फिलहाल किसी के पास नहीं है.स्कोरकार्ड जारी होने के बाद काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होगी. ऑल इंडिया कोटा सीटों पर मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) काउंसलिंग का संचालन करेगी, जबकि स्टेट कोटा सीटों पर काउंसलिंग संबंधित राज्य की अथॉरिटी द्वारा की जाएगी.
ऐसे डाउनलोड करें NEET PG स्कोरकार्ड 2024?
- NBEMS की आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जाएं.
- NEET PG टैब चुनें और स्कोरकार्ड लिंक पर क्लिक करें.
- आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें.
- NEET PG 2024 स्कोरकार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
- स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट लें.
ये भी पढ़ें-Rajasthan CET Exam 2024: राजस्थान सीईटी 12वीं लेवल भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, पढ़ें पूरी डिटेल्स
ये भी पढ़ें-Rajasthan CET Exam 2024: राजस्थान सीईटी 12वीं लेवल भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, पढ़ें पूरी डिटेल्स
ये भी पढ़ें-NEET PG 2024: कल आ सकते हैं नीट पीजी परीक्षा के स्कोरकार्ड, यहां पढ़ें लेटेस्ट अपडेट
ये भी पढ़ें-जितनी तेजी से जनसंख्या नहीं बढ़ रही, उतनी तेजी से छात्र कर रहे आत्महत्या, NCRB का डेटा हैरान करने वाला