Advertisment

NIRF Ranking 2024: जारी हुआ देश के बेस्ट कॉलेजों की लिस्ट, IIT मद्रास टॉप पर

इस साल इस लिस्ट में 17 कैटेगरीज में देश के टॉप शैक्षणिक संस्थानों की रैकिंग लिस्ट जारी की गई है. कई पैमाने पर खरा उतरने के बाद कॉलेजों को उसी के हिसाब से रैंकिंग दी जाती है.

author-image
Priya Gupta
एडिट
New Update
NIRF 2024

Photo-Newsnation

Advertisment

NIRF Ranking 2024: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने साल 2024 की एनआईआरएफ रैकिंग की लिस्ट जारी कर दी है.इस लिस्ट में भारत के बेस्ट कॉलेजों के नाम शामिल होते हैं.  NIRF की ओर से हर साल इस लिस्ट का जारी किया जाता है, इसमे कॉलेजों को कई पैमाने में परखा जाता है. इन सर पैमाने पर खरा उतरने के बाद कॉलेजों को उसी के हिसाब से रैंकिंग दी जाती है. इस साल इस लिस्ट में 17 कैटेगरीज में देश के टॉप शैक्षणिक संस्थानों की रैकिंग लिस्ट जारी की गई है.

3 नई कैटेगरी जोड़ी गई

भारत के सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक संस्थानों की भारत सरकार की इस रैकिंग में ओवरऑल कैटेगरी में आईआईटी मद्रास देश का बेस्ट संस्थान बना है. आईआईएससी देश की बेस्ट यूनिवर्सिटी बनी है. इस साल डीयू का हिन्दू कॉलेज, मिरांडा कॉलेज को पछाड़कर देश का बेस्ट कॉलेज बन गया है. मिरांडा कॉलेज पिछले कई सालों से टॉप पर बना हुआ है. इस साल 3 नई कैटेगरी स्टेट यूनिवर्सिटी, स्किल यूनिवर्सिटी और ओपन यूनिवर्सिटी की कैटेगरी जोड़ी गई है. इस साल शिक्षा मंत्रालय को रैकिंग में शामिल होने के लिए 10885 आवेदन मिले थे.

टॉप यूनिवर्सिटी की लिस्ट

Rank  College Name
1 इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बेंगलुरु
2 जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी
3 जामिया मिलिया इस्लामिया
4 मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन
5 बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी
6 दिल्ली यूनिवर्सिटी 
7 अमृता विश्व विद्यापीठ 
8 एएमयू, अलीगढ़
9 जादवपुर यूनिवर्सिटी, कोलकाता
10

वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी

 

 

ये भी पढ़ें-Jharkhand top College University: झारखंड की टॉप यूनिवर्सिटी, विदेशों से पढ़ने आते हैं छात्र, देखें लिस्ट

ये भी पढ़ें-How to Learn Fast: पढ़ने के बाद याद नहीं रहती चीजे, इन टिप्स को करें रोज फॉलो, दिमाग होगा तेज

NIRF Ranking nirf top college and universities
Advertisment
Advertisment
Advertisment