JEE Main Exam NTA: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन्स 2025 के लिए एग्जाम पैटर्न में बदलाव किया है. हाल ही में एक बैठक में, NTA ने यह निर्णय लिया कि सेक्शन B में जो ऑप्शनल सवालों का फॉर्मेट था, उसे समाप्त किया जाएगा. यह बदलाव कोविड-19 महामारी के दौरान छात्रों को राहत देने के लिए लागू किया गया था. कोविड-19 के दौरान छात्रों की कठिनाइयों को देखते हुए, 2021 में एक फ्लेक्सिबल फॉर्मेट पेश किया गया था, जिसमें सेक्शन B में हर विषय से 10 में से 5 न्यूमेरिकल सवाल करने का ऑप्शन था, लेकिन अब, 2025 के लिए परीक्षा में, सेक्शन B में हर विषय से केवल 5 न्यूमेरिकल सवाल होंगे, और छात्रों को सभी सवालों के उत्तर देना अनिवार्य होगा.
इस बदलाव की जानकारी NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन के जरिए से दी गई है. छात्रों को सलाह दी गई है कि वे इस नोटिफिकेशन को पढ़ें और नए परीक्षा पैटर्न को समझें. अब से, सेक्शन B में हर विषय से 5 सवाल अनिवार्य रूप से सॉल्व करने होंगे.
जेईई मेन्स एग्जाम पैटर्न
JEE Main एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है, जिसमें छात्रों को तीन प्रमुख विषयों—फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स—के सवाल पूछे जाते हैं. परीक्षा की अवधि तीन घंटे है, और कुल 90 सवाल पूछे जाते हैं, जिनमें से हर सेक्शन में 30 सवाल होते हैं. इसके अतिरिक्त, सेक्शन B में पहले 10 न्यूमेरिकल सवाल होते थे, लेकिन अब छात्रों को सभी पांच सवाल करने होंगे.
हर सही उत्तर के लिए छात्रों को 4 अंक मिलते हैं, जबकि गलत उत्तर देने पर 1 अंक काटा जाता है.परीक्षा का कुल स्कोर 300 अंक है, जिससे यह साफ होता है कि छात्रों को अपने उत्तरों पर ध्यान केंद्रित करना होगा. NTA ने यह भी बताया है कि JEE Main के पहले चरण के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की जानकारी और परीक्षा पैटर्न के बारे में अधिक अपडेट NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर दी जाएगी.
ये भी पढ़ें-IIT JAM 2025: आईआईटी जैम के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट आज, जल्द करें jam2025.iitd.ac.in पर अप्लाई
ये भी पढ़ें-UGC NET JUNE 2024 Result: जेआरएफ के लिए 4,970 और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए 53,694 कैंडिडेट क्वालीफाई