NTPC Jobs: नेशनल थर्मल पॉवर कॉर्पोरेशन (NTPC) में सरकारी नौकरी करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए लेटेस्ट अपडेट है. इस नौकरी के लिए आवेदन की प्रक्रिया 17 सितंबर से शुरू हो चुकी है और इसकी आखिरी तारीख 28 सितंबर 2024 है. जिन्होंने आवेदन नहीं किया है वे जल्द अप्लाई कर लें, क्योंकि कल लास्ट डेट है. इस वैकेंसी के जरिए कुल 250 पदों को भरा जाएगा. एप्लीकेशन फॉर्म ऑफिशियल वेबसाइट ntpc.co.in पर शुरू किए जाएंगे. उम्मीदवारों के पास केवल 1 दिन का ही समय है.
किन-किन पदों पर भर्ती निकाली गई है
1. डिप्टी मैनेजर (इलेक्ट्रिक इरेक्शन)- 45 पद
2. डिप्टी मैनेजर (मैकेनिकल इरेक्शन)- 95 पद
3. डिप्टी मैनेजर (सी एंड आई इरेक्शन)- 35 पद
4. डिप्टी मैनेजर ( सिविल कंस्ट्रक्शन)- 75 पद
क्या होनी चाहिए योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से संबंधित क्षेत्र में बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग (BE) या बी.टेक की डिग्री होनी चाहिए. उम्मीदवार ने ग्रेजुएशन डिग्री में से कम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए होने चाहिए.इसके अलावा उम्मीदवार के पास संबंधित क्षेत्र में 10 साल का अनुभव भी मांगी गई है. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष तय की गई है.
एप्लीकेशन फीस
जनरल, ओबीसी और EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों को 300 रुपये की एप्लीकेशन फीस जमा करनी होगी. एससी, एसटी, PwBD, महिला और एक्स- सर्विसमैन को कोई एप्लीकेशन फीस नहीं देनी होगी.
सैलरी इतनी होनी चाहिए
उम्मीदवार को हर महीने E4 ग्रेड के अनुसार 70 हजार रुपये से लेकर 2 लाख रुपये तक दिए जाएंगे. ज्यादा जानकरी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट को विजिट करें.उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन को जरूर चेक करें.
ये भी पढ़ें-CBSE Recruitment 2024: सीबीएसई टीयर 2 भर्ती के लिए टाइम-टेबल जारी, नंवबर में होगी परीक्षा
ये भी पढ़ें-BHU में पशु चिकित्सा और पशुपालन कोर्स करने के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे मिलेगा एडमिशन
ये भी पढ़ें-GATE परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन का एक और मौका, IIT रुड़की ने बढ़ाई आवेदन की डेट