optical illusion: दिमागी पहेलियों आपको काफी आकर्षित करती है. जब आपसे कुछ पहली पूछी जाती है तो आप दिमाग लगाने लग जाते हैं. ये केवल बच्चों के साथ ही बड़ो के साथ भी होता है. इन पहेलियों में जो मजेदार होता है वो होता है सवाल, जो आपको उलझा देता है. लेकिन ये बात है कि अगर आपने इस पहेली की पार कर लिया तो एक अलग ही खुशी होती है. लेकिन इन पहेलियों को सुलझाने के फायदे ये होते हैं कि आपका दिमाग एक्टिव होता है. इससे आपका दिमाग तेज होता है. मानसिक एक्सरसाइज होने से आपका आईक्यू बढ़ता है.
6 सेकेंड में खोजिए बैट
पहलियों के भी कई टाइप हो गए हैं. जैसे आप रिजनिंग के मैन्थ वाले प्रस्नों को कर सकते हैं, तो वहीं कोई वर्ड पजल खेल सकते हैं. सोशल मीडिया पर भी आप कई तरह के पहलियों को खेल सकते हैं. इसी बीच हम लेकर आए हैं आपके लिए एक ऐसी ही पहली जिसे आपको सुलझाना है. इस फोटो में आपको दो बॉट लिखा हुआ शब्द दिखाई दे रहा है, इसमें आपको एक नया शब्द बैट खोजना है.
जितनी जल्दी आप इस बैट को खोज लेते हैं, समझिए आपकी नजर काफी तेज और शार्प है.तो टेस्ट कीजिए अपने दिमाग को आप टाइम देखते हुए बताइए कि आपने कितने सेकेंड में बॉट में से बैट को खोज लिया. ये आपको लिए चैलेंज है, साथ ही अपने भाई-बहन और दोस्तों के साथ भी ट्राय किजिए. देखिए कौन कितनी जल्दी इसे सॉल्व कर पाता है. ये फैमिली के साथ भी आप इसे ट्राय कर सकते हैं. इससे घर में एक साथ बैठकर अच्छा समय भी बिताया जा सकता है.
ये भी पढ़ें-DU Vacancy 2024: डीयू में प्रोफेसर, एसोसिएट और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए बंपर वैकेंसी, इस दिन से आवेदन शुरू
ये भी पढ़ें-आईआईएम लखनऊ में इस बार हुआ शानदार प्लेसमेंट, 576 स्टूडेंट्स को मिली नौकरी
ये भी पढ़ें-PM इंटर्नशिप में 130 से ज्यादा कंपनियों में 50 हजार से ज्यादा नौकरी, जानें कौन नहीं कर सकता आवेदन