Parliament of India Recruitment 2024: पार्लियामेंट में नौकरी करना कौन नहीं चाहेगा लेकिन उसके लिए कुछ योग्यताएं मांगी गई है. अगर आप भी यहां काम करना चाहते हैं तो एक अच्छा मौका है, बस कुछ जरूरी योग्यता मांगी गई है. यहां काम करने के लिए कुछ भाषाओं का ज्ञान होना चाहिए. तभी आप यहां काम करने के योग्य होंगे. अगर आपके पास ये योग्यता और नॉलेज है तो पार्लियामेंट ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट sansad.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
Parliament of India Recruitment 2024 Notification
दरअसल, पार्लियामेंट ऑफ इंडिया के इस भर्ती के माध्यम से कंसल्टेंट के पदों पर भर्ती होने वाली है. अगर आप इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आखिरी तारीख से आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए लास्ट डेट 27 दिसंबर 2024 है. हालांकि आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आखिरी तारीख का इंतजार न करें क्योंकि लास्ट डेट पर वेबसाइट क्रैश हो सकता है.
पार्लियामेंट ऑफ इंडिया में नौकरी पाने की आवश्यक योग्यता
उम्मीदवारों के पास किसी भी विषय में मास्टर डिग्री के साथ 10वीं लेवल या उससे हायर एजुकेशन में ऑप्शनल सब्जेक्ट के रूप में बंगाली या किसी यूनिवर्सिटी से बंगाली भाषा में डिप्लोमा होनी चाहिए.साथ ही ग्रेजुएट की डिग्री के साथ ट्रांसलेशन में 5 साल का अनुभव होना चाहिए.
आयु सीमा
पार्लियामेंट ऑफ इंडिया में अप्लाई करने की सोच रहे हैं तो कम से कम 22 वर्ष और अधिकतम आयु 70 वर्ष तक होनी चाहिए. आयु की गणना 27 दिसंबर 2024 से की जाएगी.
कैसे सलेक्शन होगा?
ओरेशन टेस्ट: उम्मीदवारों की लैंग्वेज एफिशिएंसी और एक्सप्लेन स्किल का मूल्यांकन के आधार पर होगा. साइमलटेनियस इंटरप्रिटेशन टेस्ट की योग्यता की जांच होगी. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.
ऐसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए ऑनलाइन फॉर्म डाउनलोड करना होगा. इसके बाद फॉर्म डाउनलोड करने बाद भर कर और डॉक्यूमेंट के साथ पते पर भेजना होगा.
ये भी पढ़ें-Success Story: बिहार के इस पिता ने बेटी की पढ़ाई के लिए बेच दी जमीन, अफसर बनकर दिया गिफ्ट
ये भी पढ़ें-Sarkari Naukri: 2 लाख वाली नौकरी, वो भी बिना परीक्षा के, बस होनी चाहिए ये डिग्री