PhD Admission IGNOU: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने 2024-25 के शैक्षणिक सत्र के लिए पीएचडी (PHD) में एडमिशन की प्रक्रिया को लेकर एक जानकारी दी है.विश्वविद्यालय ने आवेदन की आखिर तारीख को बढ़ाकर 25 नवंबर 2024 कर दिया है. पहले यह तिथि 20 नवंबर 2024 निर्धारित की गई थी, लेकिन अब इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए एक्स्ट्रा समय मिल गया है. जिन उम्मीदवारों ने अब तक आवेदन नहीं किया है, वे इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignouadm.samarth.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
इतनी लगेगी फीस
पीएचडी में पीएचडी लेने के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये है, जिसे उम्मीदवार ऑनलाइन जरिए से जमा कर सकते हैं. इग्नू इस बार कुल 349 सीटों पर पीएचडी एडमिशन दे रहा है, और ये सीटें 25 से अधिक विषयों में उपलब्ध हैं. इन सीटों पर एडमिशन यूजीसी नेट के स्कोर और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. यूजीसी नेट परीक्षा में प्राप्त स्कोर का 70 प्रतिशत और इंटरव्यू में प्राप्त स्कोर का 30 प्रतिशत ध्यान में रखा जाएगा. उम्मीदवारों के आवेदन के बाद, यूजीसी नेट के स्कोर के आधार पर एक मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. मेरिट लिस्ट में शामिल उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.
इग्नू द्वारा पीएचडी के लिए जो सीटें उपलब्ध कराई गई हैं, उनमें अलग-अलग विषयों में अलग-अलग संख्या में सीटें खाली हैं. कुछ विषयों में सीटों की संख्या सीमित है, जबकि कुछ में ज्यादा सीटें उपलब्ध हैं. जैसे मनोविज्ञान में सबसे अधिक 21 सीटें उपलब्ध हैं, जबकि ग्रामीण विकास, ललित कला, भौतिकी और रसायन जैसे विषयों में सीटों की संख्या कम है.
किस विषय में है कितनी सीटें
मनोविज्ञान – 21 सीटें
एंथ्रोपोलॉजी – 5 सीटें
इतिहास – 10 सीटें
समाजशास्त्र – 6 सीटें
बायोकेमिस्ट्री – 10 सीटें
रसायन – 4 सीटें
भौतिकी – 4 सीटें
जीवविज्ञान – 20 सीटें
गणित– 4 सीटें
भूविज्ञान– 9 सीटें
जियोग्राफी – 15 सीटें
सांख्यिकी – 8 सीटें
हिंदी और संस्कृत– 5-5 सीटें
डेवलपमेंट स्टडीज – 7 सीटें
कंप्यूटर साइंस– 15 सीटें
इंटरडिसिप्लिनरी एंड ट्रांसडिसिप्लिनरी– 16 सीटें
पर्यावरण अध्ययन – 20 सीटें
सोशल वर्क– 12 सीटें
न्यूट्रिशनल साइंस– 6 सीटें
चाइल्ड डेवलपमेंट– 23 सीटें
रूरल डेवलपमेंट– 3 सीटें
होम साइंस– 10 सीटें
मैनेजमेंट– 10 सीटें
कॉमर्स– 11 सीटें
वोकेशनल स्टडीज– 10 सीटें
एजुकेशन– 26 सीटें
फाइन आर्ट– 2 सीटें
थिएटर आर्ट– 8 सीटें
म्यूजिक– 6 सीटें
डांस– 5 सीटें
जेंडर एंड डेवलपमेंट स्टडीज – 8 सीटें
टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट – 6 सीटें
डिस्टेंस एजुकेशन – 19 सीटें
ये भी पढ़ें-महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा की डेटशीट जारी, इस लिंक से डाउनलोड करें टाइम-टेबल
ये भी पढ़ें-स्टूडेंट्स.... करियर को लेकर हो रही निराशा, एक बार पढ़ लें APJ अब्दुल कलाम के मोटिवेशनल कोट्स