Punjab school: बच्चों को नहीं ले जाना होगा स्कूल बैग, खेल-कूद पर दिया जाएगा ध्यान

हाल ही में पंजाब के शिक्षा विभाग ने हर महीने के अंतिम शनिवार को बैग फ्री डे प्लान कर दिया है. अब हम महीने के अंतिम शनिवार को क्लास 6 से लेकर 8वीं तक के छात्र स्कूलों में बैग लेकर नहीं जाएंगे.

author-image
Priya Gupta
New Update
No Bag school

Photo-social media

Advertisment

Punjab school: सरकार शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के  लिए लगातार काम कर रही है. बच्चों की मन और तन पर किसी भी तरह का कोई प्रभाव न पड़े इसके लिए सरकार हर कोशिश करती है. हाल ही में पंजाब के शिक्षा विभाग ने हर महीने के अंतिम शनिवार को बैग फ्री डे प्लान कर दिया है. अब हम महीने के अंतिम शनिवार को क्लास 6 से लेकर 8वीं तक के छात्र स्कूलों में बैग लेकर नहीं जाएंगे. इस दिन स्कूलों में टीचर ऐसी एक्टिविटीज करवाएंगे जो छात्रों के मानसिक और शारीरिक विकास में मदद करेंगी. 

खेल-कूद पर ज्यादा किया जाएगा फोकस

खेल एक्टिविटीज पर ज्यादा ध्यान दिया जाएगा. पंजाब सरकार के शिक्षा विभाग ने आदेश जारी करते हुए सभी सरकारी स्कूलों के हेड को सूचित किया है. प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर सरकारी स्कूलों में भी अब महीने में एक दिन बिना किताबी शिक्षा वाला होगा. बच्चों को मनोरंजन के साथ उनके मानसिक विकास पर ध्यान दिया जाएगा. सरकार ने स्टूडेंट्स  के शारीरिक व मानिसक विकास के लिए इस योजना को लागू कर दिया है.

पढ़ाई के साथ इन चीजों पर किया जाएगा काम

स्कूल के हेड को मिले पत्र के मुताबिक,  अनुसार महीने के आखिरी शनिवार बैग फ्री डे के दौरान संस्कृतिक, खेल, समाज सेवा, कला, विज्ञान, बागवानी, पर्यावरण रक्षा, पेंटिंग जैसी एक्टिविटी कराई जाएगी. गतिविधियां करवाई जाएंगी. विभाग का मानना है कि छात्रों को किताबी नॉलेज के साथ-साथ क्षेत्रों की बातों को जानना चाहिए. इस से छात्रों का मानसिक विकास होगा और छात्रों में सामाजिक कामों व मुद्दों पर नॉलेज होगी. 

ये भी पढ़ें-OSSC CHSL Recruitment 2024: ओडिशा एसएससी ने निकाली 12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी, ऐसे करें अप्लाई

ये भी पढ़ें-इग्नू में पीएचडी एडमिशन के लिए लास्ट बढाई गई, ऐसे मिलेगा एडमिशन

ये भी पढ़ें-स्टूडेंट्स.... करियर को लेकर हो रही निराशा, एक बार पढ़ लें APJ अब्दुल कलाम के मोटिवेशनल कोट्स

ये भी पढ़ें-UP Police Bharti Result Declared: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, इस लिंक से करें चेक

Education News Punjab School closed Punjab Schools punjab school education board
Advertisment
Advertisment
Advertisment