Advertisment

पंजाब TET के लिए आवेदन शुरू, pstet.pseb.ac.in पर करें रजिस्ट्रेशन

हाल ही में पंजाब शिक्षक पात्रता परीक्षा (PSTET) 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है.अगर आप एक शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं, तो यह अवसर आपके लिए ही है.

author-image
Priya Gupta
New Update
Rajasthan PTET Counseling

Photo-social media

Advertisment

Punjab TET 2024: पंजाब राज्य शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने हाल ही में पंजाब शिक्षक पात्रता परीक्षा (PSTET) 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है.अगर आप एक शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं, तो यह अवसर आपके लिए ही है.रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट pstet.pseb.ac.in पर जाना होगा. आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 नवंबर 2024 है. इसके बाद, आप 5 से 8 नवंबर के बीच आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं. 

परीक्षा की तारीख

PSTET 2024 परीक्षा 1 दिसंबर 2024 को आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा राज्य के कक्षा 1 से 8वीं तक के शिक्षकों की पात्रता के लिए आयोजित की जा रही है. पंजाब स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग ने 16 अक्टूबर को इस परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी किया है.

पंजाब टीईटी के लिए क्या होनी चाहिए योग्यता

पेपर-1: इसमें शामिल होने के लिए आवेदक को 12वीं कक्षा में कम से कम 45 फीसदी मार्क्स के साथ पास होना चाहिए. इसके साथ ही, दो साल का डीएलएड (डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन) कोर्स भी किया होना चाहिए.

पेपर-2: इसके लिए आवेदकों को डीएलएड और ग्रेजुएशन दोनों की डिग्री होनी चाहिए. आयु सीमा की कोई विशेष सीमा नहीं है, यानी 18 साल और उससे अधिक उम्र के सभी उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.

परीक्षा का प्रारूप

पंजाब टीईटी पेपर-1
कुल अंक: 150
कुल प्रश्न: 150 प्रश्न
-सेक्शन: इस पेपर में पांच सेक्शन होंगे, जिनमें से प्रत्येक में 30 अंक के 30 प्रश्न होंगे. 
  - चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडागॉजी
  - एनवायरमेंटल स्टडीज
  - मैथमैटिक्स
  - लैंग्वेज (पंजाबी)
  - लैंग्वेज (अंग्रेजी)
- समय अवधि: 150 मिनट

पंजाब टीईटी पेपर-2
कुल अंक: 150
कुल प्रश्न: 150 प्रश्न
सेक्शन: इस पेपर में भी चाइल्ड डेवलपमेंट एंड पेडागॉजी, लैंग्वेज (पंजाबी) और लैंग्वेज (अंग्रेजी) में 30 अंक के 30 प्रश्न पूछे जाएंगे. साथ ही, सब्जेक्ट से संबंधित 60 अंक के 60 प्रश्न भी होंगे.
समय अवधि: 150 मिनट

ये भी पढ़ें-Current Affairs: झारखंड भारत के 28वें राज्य के रूप में किस वर्ष बना था? दीजिए इन सवाल का जवाब

ये भी पढ़ें-UGC NET Result 2024 LIVE: कल जारी होगा यूजीसी नेट का रिजल्ट, एनटीए ने दी जानकारी

ये भी पढ़ें-UP PCS Exam Date 2024: यूपी पीसीए परीक्षा पोस्टपोन, जानें अब होगा एग्जाम, जानें लेटेस्ट अपडेट

education PSEB BTET Exam Education News Hindi tet exam
Advertisment
Advertisment