QS World Rankings Asia 2025: क्वाक्वेरेली साइमंड्स (QS) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 2025 के लिए एशिया की वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग जारी कर दी है. इस रैंकिंग में एशिया की 984 यूनिवर्सिटीज को स्थान मिला है, जिनमें से 22 यूनिवर्सिटीज भारत से हैं. इस बार भारत के 6 प्रमुख संस्थानों ने एशिया की टॉप 100 यूनिवर्सिटीज में जगह बनाई है, जो भारतीय शिक्षा संस्थानों की बढ़ती प्रतिष्ठा को दर्शाता है.
भारत की टॉप 6 यूनिवर्सिटीज
QS रैंकिंग में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली (IIT दिल्ली) ने 44वें स्थान के साथ भारत में पहला स्थान प्राप्त किया. इसके बाद इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बॉम्बे (IIT बॉम्बे) 48वें और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मद्रास (IIT मद्रास) 56वें स्थान पर रहे. ये तीनों संस्थान भारत के टॉप 3 विश्वविद्यालय हैं, जिन्होंने एशिया के प्रमुख विश्वविद्यालयों के बीच सम्मानजनक स्थान हासिल किया है.
भारत की टॉप 6 यूनिवर्सिटीज की रैंकिंग
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली (IIT Delhi) - 44 वां स्थान
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बॉम्बे (IIT Bombay) - 48 वां स्थान
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मद्रास (IIT Madras) - 56 वां स्थान
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, खड़गपुर (IIT Kharagpur)- 60 वां स्थान
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc), बेंगलुरु- 62 वां स्थान
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कानपुर (IIT Kanpur)- 67 वां स्थान
यह सूची भारत के प्रमुख प्रौद्योगिकी संस्थानों की गुणवत्ता और प्रतिष्ठा को साबित करती है. IIT दिल्ली, बॉम्बे, और मद्रास जैसे संस्थान न केवल राष्ट्रीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी प्रतिष्ठित माने जाते हैं.
दक्षिण एशियाई कैटेगरी में भारत का दबदबा
दक्षिण एशिया की श्रेणी में, जिसमें भारत और पाकिस्तान की यूनिवर्सिटीज शामिल हैं, IIT दिल्ली ने 308 यूनिवर्सिटीज में टॉप स्थान हासिल किया है. इस श्रेणी में भारत की 7 यूनिवर्सिटीज टॉप 10 में शामिल हैं, जो भारतीय शिक्षा प्रणाली की मजबूती को दर्शाता है.
इसके अलावा, नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (NUST), इस्लामाबाद को दक्षिण एशियाई कैटेगरी में IIT कानपुर के साथ छठे स्थान पर रखा गया है. इस कैटगरी में भारतीय संस्थान सबसे अधिक प्रभावशाली हैं, और यह दर्शाता है कि भारत के उच्च शिक्षा संस्थान एशिया और ग्लोबल लेवल पर तेजी से प्रतिस्पर्धी हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें-UP Scholarship: यूपी के 9वीं से 12वीं के OBC छात्र 15 जनवरी तक करें स्कॉलरशिप के लिए आवेदन
ये भी पढ़ें-PM Internship Scheme 2024: आज बंद हो जाएगी आवेदन की प्रक्रिया, जल्द करें pminternship.mca.gov.in पर अप्लाई